Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 01,  2025

ऐश्वर्या राय का एडवर्टाइजमेंट से लेकर से मिस वर्ल्ड तक का सफर 

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है आइये जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें:

Image Credit: pinterest

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था, उनकी मातृभाषा तुलु है

Image Credit: pinterest

बर्थ और बैकग्राउंड

वह मिस इंडिया कांटेस्ट की रनर-अप रही और मिस वर्ल्ड भी बनी, जिसने उन्हें इंटरनेशनल पहचान दी

Image Credit: pinterest

मिस वर्ल्ड का खिताब

मोडलिंग और एक्टिंग से पहले, ऐश्वर्या का सपना डोक्टर बनना था, आर्किटेक्चर में एडमिशन लिया था

Image Credit: pinterest

मेडिकल की पढ़ाई

वह पहली बार नाइन्थ ग्रेड में थीं जब कैमलिन पेंसिल के लिए अपना पहला एडवर्टाइजमेंट किया था

Image Credit: pinterest

पहला एडवर्टाइजमेंट

वह कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनने वाली फर्स्ट इंडियन एक्ट्रेस बनीं, जो इंडियन सिनेमा के लिए प्राइड था

Image Credit: pinterest

कान्स जूरी की फर्स्ट इंडियन एक्ट्रेस

अमिताभ बच्चन के बाद, वह दूसरी इंडियन एक्ट्रेस थीं जिनका वैक्स स्टेचू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया

Image Credit: pinterest

वैक्स स्टैच्यू

उन्होंने 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की, उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है

Image Credit: pinterest

शादी और बेटी

उन्होंने करियर में कई बड़ी और बाद में सुपरहिट हुई फिल्मों के ओफर ठुकराए, जिनमें ‘राजा हिंदुस्तानी’ भी है

Image Credit: pinterest

फेमस फिल्में रिजेक्ट की

ऐश्वर्या चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन के लिए एम्बेसडर हैं उन्हें UNAIDS के लिए गुडविल एम्बेसडर अप्पोइंट किया गया था

Image Credit: pinterest

सोशल सर्विस

क्लासी और मोडर्न लुक के लिए बेस्ट है 10 फ़ैशन ओप्शन्स
Find out More