Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  16,  2025

राखी पर इस बार रचाएं ये 15 मॉर्डन डिजाइन

हाथों पर फूल और पत्तियों की जालीदार डिजाइन बेहद ट्रेंड में है, जिससे हाथ भरे-भरे और नाजुक दिखते हैं.

Image Credit: Pinterest

फ्लोरल डिजाइन

मेहंदी में राखी या कंगन की आकृति बनाया जाता है, जो त्योहार की थीम को दर्शाता है.

Image Credit: Pinterest

राखी मोटिफ़

‘Bhai’, ‘Forever Bonded’ या भाई-बहन के प्यार की बातों वाले मैसेज वाली मेहंदी आजकल खास पसंद की जा रही है.

Image Credit: Pinterest

मैसेज/टेक्स्ट डिजाइन

मंडला, मोर, पत्तियां, पायस्ले आदि पूरे हाथ को कवर कर फेस्टिव लुक देते हैं.

Image Credit: Pinterest

फुल हैंड ट्रेडिशनल डिजाइन

उंगलियों पर छोटी बेलें, पत्तियां, या फूल के पैटर्न्स जिसे मॉर्डन लुक मिलता है.

Image Credit: Pinterest

मिनिमलिस्ट फिंगर डिजाइन

हाथों में मोर की आकृति सभी की नज़रे अपनी ओर खींच लेती है.

Image Credit: Pinterest

पीकॉक मोटिफ़

बच्चों के लिए युनिकॉर्न, स्माइली, छोटे कार्टून या राखी की आकृति लगवाई जाती है.

Image Credit: Pinterest

कार्टून/स्माइली डिजाइन

छोटे-छोटे लटकते हुए डॉट्स फिंगर्स पर बनवाएं, ये दिखने में बिलकुल सिंपल और ट्रेंडी लगते हैं.

Image Credit: Pinterest

डंगलिंग डॉटेड डिजाइन

मेहंदी में जालियां और फूल का कॉम्बिनेशन हल्का और मॉर्डन फील देता है.

Image Credit: Pinterest

मैश या जाल डिजाइन

राखी की तरह कलाई पर गोलाकार या चौकोर पट्टी जैसा डिज़ाइन बनवाना स्टाइलिश विकल्प है.

Image Credit: Pinterest

रिस्ट बैंड या ब्रैसलेट मेहंदी

बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने की आकृति फ़ेस्टिव स्पेशल फील देती है.

Image Credit: Pinterest

सिस्टर टायिंग राखी थीम

हल्के गहरे शेड्स का इस्तेमाल मेहंदी में स्टाइलिश कंट्रास्ट बनाता है.

Image Credit: Pinterest

शेडेड व्रैथ & मेष

कमल या किसी अन्य स्टाइलिश फूल का साधारण मगर यूनिक पैटर्न आप ट्राय कर सकती हैं.

Image Credit: Pinterest

लोटस मॉडर्न डिजाइन

फ्लोरल या ज्योमैट्रिक शेप्स के साथ जाली डिजाइन मॉर्डन वाइब देता है.

Image Credit: Pinterest

क्रिस-क्रॉस जाल डिजाइन

छोटी डिटेलिंग के साथ वेडिंग लुक वाली घनी मेहंदी भी इन दिनों राखी पर फेमस है, जिसमें छोटे-छोटे राखी/फूल/पैसेज पैटर्न्स होते हैं.

Image Credit: Pinterest

ब्राइडल मिनीटूर डिज़ाइन

इन मॉर्डन मेहंदी डिजाइनों से आप अपनी राखी और आउट्फिट के साथ फेस्टिव लुक को खास बना सकती हैं। Designs सिंपल से लेकर हेवी, बच्चों से बड़ों तक सबके लिए उपयुक्त हैं.

Image Credit: Pinterest

ऑफिस हो या किट्टी पार्टी आपके पास जरूर हो ये 10 शिफॉन साड़ियां
Find out More