Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 21,  2025

ये है इंद्रधनुषी रंगों के दुनिया के सबसे आकर्षक सांप

दुनिया के कुछ सबसे रंगीन और आकर्षक सांपों की जानकारी बता रहे है जो अपने रंग और स्वभाव से जाने जाते है.

Image Credit: pinterest

यह सांप अपने इंद्रधनुषी शल्कों के लिए जाना जाता है.

Image Credit: pinterest

ब्राज़ीलियन रेनबो बोआ

इसका शरीर गहरे नीले रंग का होता है और सिर और पूंछ चमकीले लाल रंग की होती हैं,

Image Credit: pinterest

ब्लू मलयन कोरल स्नेक

इसका फिरोजी नीले-हरे रंग का होता है, जिसके किनारों पर काली धारियां होती हैं.

Image Credit: pinterest

सैन फ़्रांसिस्को गार्टर स्नेक

इस सांप के नीले-काले शल्क होते हैं, जिन पर इंद्रधनुषी रंग चमकते हैं.

Image Credit: pinterest

बोएलन का अजगर

यह छोटे सांप कई चमकीले रंगों में मिलते हैं, जो फूलों के बीच छिपे रहते हैं.

Image Credit: pinterest

आईलैश वाइपर

इसका शरीर काला होता है, जिस पर हरे, पीले या लाल रंग के धब्बे होते हैं.

Image Credit: pinterest

पैराडाइज़ फ़्लाइंग स्नेक

चमकीले हरे रंग का यह अजगर जैसे-जैसे यह बड़ा होता है, इसका रंग गहरा हरा हो जाता है.

Image Credit: pinterest

ग्रीन ट्री पाइथन

यह लाल-भूरे रंग के शल्कों पर गहरे रंग के धब्बों के लिए जाना जाता है.

Image Credit: pinterest

कोर्न स्नेक

सिलसिला मूवी की इस पिक्चर ने बनाई दूरी अमिताभ और रेखा के बीच
Find out More