Image Credit: google

by Roopali Sharma | dec 03,  2025

78 लाख का गोल्डन ब्लाउज, लग्जरी, ग्लैमर और स्टाइल का मिसाल

78 लाख रुपए का यह ब्लाउज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लोग इसकी कीमत देखकर चौंक गए  

Image Credit: instagram

कीमत की चर्चा

ब्लाउज का हैंडमेड गोल्ड वर्क इसे बेहद खास बनाता है। इसमें कीमती स्टोंस और ज्वैलरी डिज़ाइन का यूज़ हुआ है

Image Credit: pinterest

बनावट और डिजाइन

फैशन ब्लोग्स और पेजेस ने भी इसे फीचर किया। वायरल होने के बाद इसे लोगों ने स्टाइल आइकोन मान लिया

Image Credit: pinterest

सोशल मीडिया ट्रेंड

गोल्डन शाइन और एलीगेंट फिट इसे परफेक्ट आउटफिट बनाते हैं। वेडिंग्स और पार्टियों में इसका ग्लैमर सबसे अलग दिखाई देता है

Image Credit: pinterest

 लुक और ग्लैमर

यह ब्लाउज सोनिया रविकुमार द्वारा डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने इसे खास सोने और स्टोन वर्क के साथ तैयार किया।

Image Credit: pinterest

डिजाइनर क्रेडिट

ब्लाउज की कोपीज़ बनाना कठिन है लिमिटेड एडिशन होने के कारण इसकी कीमत और वैल्यू बढ़ती है

Image Credit: pinterest

लिमिटेड एडिशन

यह ब्लाउज फैशन लवर्स के लिए एक स्टाइल आइकोन बन गया है। इसकी डिज़ाइन और लुक से कई लोग प्रेरित हुए हैं

Image Credit: pinterest

स्टाइल आइकोन

इसकी वायरल तस्वीरें कई ब्लोग्स और न्यूज़ चैनल्स पर दिखीं। मीडिया कवरेज ने इसे और लोकप्रिय बना दिया

Image Credit: google

मीडिया कवरेज

गोल्ड वर्क, स्टोन एम्बेलिशमेंट और हैंडक्राफ्टिंग इसे खास बनाते हैं। हर छोटी डिटेल में लग्जरी आर्ट का एहसास मिलता है।

Image Credit: pinterest

डिजाइन की डिटेल्स

इतने महंगे और एक्सक्लूसिव ब्लाउज को कलेक्ट करना फैशन है। समय के साथ इसकी वैल्यू बढ़ते जा रही है

Image Credit: pinterest

कलेक्टिबिलिटी और इन्वेस्टमेंट

घर पर ही लगा सकते है लौंग का पौधा अब सिर्फ इन 10 आसान स्टेप्स से
Find out More