Image Credit: Google

by Roopali Sharma | jul  25,  2025

तीज और राखी के लिए 10 सबसे पॉपुलर मेहंदी डिजाइन

हथेली के बीच में बड़ा गोल मंडला, उसके किनारों पर फूलों या पत्तियों की खूबसूरत डिटेलिंग।

Image Credit: unsplash

फूलों वाला मंडला डिज़ाइन

उंगलियों से कलाई तक फूलों की लहरदार बेल, बीच में खुला स्थान भी छोड़ा जाता है।

Image Credit: pixabay

पंखुड़ियों की बेल

हथेली को पैसली, जालीदार शैली, बेल-बूटे और फूलों से पूरी तरह भर दिया जाता है।

Image Credit: unsplash

ट्रेडिशनल इंडियन मोटिफ्स

मोटी और पतली रेखाओं में सहेली से कलाई तक चलती फूलदार बेलें, ज्यादा स्पेस के साथ।

Image Credit: pixabay

अरबी बेल डिज़ाइन

गोल मंडला के साथ जाली व ज्योमैट्रिक डिज़ाइन का मिश्रण, जो सादा लेकिन रॉयल लगे।

Image Credit: pixabay

ज्योमैट्रिक और गोलाकार

हथेली पर मोर (पीकॉक) की आकृति, उसके आसपास फूल/बेल, खास फेस्टिव मौकों के लिए।

Image Credit: pixabay

पीकॉक मोटिफ डिज़ाइन

हथेली में झुमका आकृति के साथ फूल या जाल पैटर्न, मॉडर्न लुक के साथ परंपरा की झलक।

Image Credit: pixabay

झुमका मोटिफ डिज़ाइन

डिज़ाइन में आपके साथी का नाम या इनिशियल्स शब्दों के साथ बेहद खास एहसास।

Image Credit: pexels

नाम/इनिशियल्स के साथ

हथेली पर कलाई से बंधी चूड़ी जैसी मेहंदी, बीच में फूल या डॉट्स की डिटेलिंग।

Image Credit: Google

सिंपल ब्रैसलेट स्टाइल

हथेली पर रंगीली तितली या प्यारी चिड़िया, बच्चों या यंग गर्ल्स के लिए खास।

Image Credit: pixabay

एडोरबल बर्ड या बटरफ्लाई मोटिफ

इन 10 अट्रैक्टिव डिजाइनर स्लीव से, हल्के कुर्ते को मिलेगा हैवी लुक!
Find out More