Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

ये 10 दुनिया के सबसे रोमांटिक पक्षी, बॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं

दुनिया के सबसे रोमांटिक पक्षियों की रोमांटिक बातें सिर्फ बोलीवुड फिल्मों के लिए नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे के लिए लोयल्टी का सिंबल हैं.

Image Credit: google

अपने इंद्रधनुषी पंखों और शानदार पूंछ के साथ, मोर अपने डांस मूव से अपने साथी को अट्रेक्ट करते हैं.

Image Credit: google

मोर

ये पक्षी लंबे समय तक एक ही साथी के साथ रहते हैं और एक-दूसरे का बहुत ध्यान रखते हैं, जैसे वे सच्चे प्यार में हों.

Image Credit: google

सारस

ये तोते, अपने इंटेलिजेंस और सोशल नेचर के लिए जाने जाते हैं.

Image Credit: google

तोते

ये नन्हे पक्षी अपनी अगिलिटी और अपने पंखों की इंद्रधनुषी चमक के साथ दिल मोह लेते हैं.

Image Credit: google

हमिंगबर्ड

इनका साथ रहना, एक-दूसरे के लिए डिवोशन और लोयल्टी का सिंबल माना जाता है.

Image Credit: google

स्वान

ये पक्षी घोंसला बनाते समय फीमेल को घोंसले में बंद कर देते हैं और भोजन लाकर खिलाता है.

Image Credit: google

होर्नबि

ये पक्षी हमेशा के लिए पार्टनर चुनते हैं और अपनी लाइफ के लास्ट ईयर तक एक साथ रहते हैं.

Image Credit: google

पफिन

ये पक्षी बहुत तरह के रंगों के होते हैं, जो उनके रोमांटिक नेचर को रिप्रेजेंट करते हैं.

Image Credit: google

रेनफोरेस्ट बर्ड्स

प्यार और लोयल्टी वाले क्रेन के डांस परफोरमेंस को “क्रेन डांस” कहा जाता है, जिसमें वे अपने पंख फैलाते हैं और कूदते हैं.

Image Credit: google

क्रेन

शादी और बाकी फंक्शन्स के लिए बेस्ट हैं ये जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश लहंगा-ब्लाउज डिजाइन्स, यंग लड़कियां कर सकती हैं ट्राई
Find out More