Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  23,  2025

तीज पर पहनें नेहा पेंडसे जैसी साड़ी!

हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 मंगलवार को हैं जिस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.

Image Credit:google

हरतालिका तीज

आप हरतालिका तीज पर यहां दी गई साड़ी डिजाइन से नेहा पेंडसे जैसा लुक पा सकती हैं.

Image Credit:google

हरतालिका तीज पर साड़ी

नेहा पेंडसे ने हरतालिका तीज पर गुलाबी रेशमी साड़ी पहनी थी.

Image Credit:google

गुलाबी रंग

हरतालिका तीज के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है और यह एलिगेंट लुक देती है

Image Credit:google

हरे रंग की साड़ी

लाल रंग सौभाग्य से जुड़ा होता है, इसलिए लाल साड़ी एक अच्छा ओप्शन हो सकती है.

Image Credit:google

लाल रंग की साड़ी

पीला रंग हरतालिका तीज के लिए परफेक्ट है, जो खुशी को बताता है.

Image Credit:google

पीली साड़ी

लाल और हरे का कोम्बिनेशन वाली साड़ी देवी पार्वती के श्रृंगार से जुड़ी है.

Image Credit:google

लाल और हरे का कोम्बिनेशन

गहरे रंग, जैसे कि नीला या मैजेंटा, भी हरतालिका तीज के लिए चुने जा सकते हैं.

Image Credit:google

गहरे रंग की साड़ी

ट्रेडिशनल इंडियन डिजाइनों और फूलों के प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं.

Image Credit:google

ट्रेडिशनल प्रिंट वाली साड़ी

हरतालिका तीज मानसून में आता है, इसलिए हल्के रंगों वाली साड़ी भी अच्छा ओप्शन हो सकती है.

Image Credit:google

हल्के रंग की साड़ी

इन 10 टिप्स से निकले, ड्रीम 11 में फंसे पैसे!
Find out More