Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 18,  2025

क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए 10  लाजवाब मॉकटेल्स ड्रिंक्स 

क्रिसमस पर ये नोन अल्कोहल ड्रिंक्स सभी उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित और टेस्टी ओप्शन हैं।इन ड्रिंक्स से ठंड के मौसम में बॉडी को गर्माहट और फ्रेशनेस मिलती है।घर पर आसानी से बनने वाली ये ड्रिंक्स क्रिसमस सेलिब्रेशन को और भी खास बना देती हैं

Image Credit: pinterest

क्रैनबेरी और संतरे का जूस मिलाकर सोडा डालें।यह रंगीन और फेस्टिव लुक देता है

Image Credit: pinterest

क्रैनबेरी ओरेंज फिज़

तरबूज का जूस और पुदीना मिलाकर ठंडा पीएं।यह गर्मी और प्यास दोनों में राहत देता है

Image Credit: pinterest

वोटरमेलन मिंट कूलर

ब्लैकबेरी या स्ट्रोबेरी जूस में नींबू और सोडा मिलाएं।यह दिखने में सुंदर और बहुत रिफ्रेशिंग है

Image Credit: pinterest

 बेरी लिमोनेड मोकटेल

सेब, संतरा और अनार के जूस को मिलाकर ठंडा फ्रूट पंच बनता है।यह बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है

Image Credit: pinterest

क्रिसमस फ्रूट पंच

दूध में कोको पाउडर और थोड़ी शुगर डालकर होट चोकलेट बनती है।क्रिसमस की रात में यह बहुत टेस्टी लगती है

Image Credit: pinterest

होट चोकलेट

क्रैनबेरी जूस में सोडा और बर्फ डालने से फ्रेश ड्रिंक बनती है।यह दिखने में भी पार्टी स्पेशल लगती है

Image Credit: pinterest

क्रैनबेरी सोडा ड्रिंक

संतरे के जूस में थोड़ा अदरक डालकर गरम करें।यह ठंड और गले के लिए फायदेमंद होती है

Image Credit: pinterest

गरम संतरा अदरक ड्रिंक

दूध, वैनिला आइसक्रीम और हल्का पुदीना फ्लेवर मिलाएं।यह बच्चों के लिए क्रिसमस ट्रीट है

Image Credit: pinterest

पुदीना मिल्क शेक

अनानास का जूस बर्फ के साथ मिलाकर ठंडा पिएं।यह मीठा और हल्का खट्टा स्वाद देता है

Image Credit: pinterest

 अनानास कूल ड्रिंक

सेब के जूस में दालचीनी और लौंग डालकर हल्का गरम करें।यह ड्रिंक सर्दियों में बोडी को गरम रखती है

Image Credit: pinterest

गरम एप्पल ड्रिंक

मॉडर्निटी के साथ ट्रेंडी स्टाइल में है ये 10 रोमांटिक हेयरस्टाइल
Find out More