Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 25,  2025

ओल्ड इस गोल्ड का फैशन आ गया है वापस फॉलो करें ये स्टाइल स्टेटमेंट

पुराने हार साड़ी के साथ पहनने से लुक में रॉयल और ग्रेसफुल फील आती है।यह साबित करता है कि क्लासिक ज्वेलरी का चार्म आज भी मॉडर्न फैशन में उतना ही खास है।

Image Credit: pinterest

100 साल पुराने हार राजघरानों की शान माने जाते थे।साड़ी के साथ पहनने पर यह लुक को रोयल और ग्रेसफुल बनाता है

Image Credit: pinterest

रोयल विरासत का स्टाइल

पहले के समय में टेंपल डिजाइन हार बहुत लोकप्रिय थे।साड़ी के साथ यह ट्रेडिशनल और पवित्र लुक देता है

Image Credit: pinterest

टेंपल ज्वेलरी का ट्रेंड

कुंदन हार सदियों से खास मौकों पर पहने जाते रहे हैं।साड़ी के साथ यह सोफ्ट और क्लासी फील देता है

Image Credit: pinterest

कुंदन हार की एलिगेंस

पर्ल के हार पुराने जमाने की पहचान रहे हैं।साड़ी के साथ यह सिंपल लेकिन बहुत एलिगेंट लगता है

Image Credit: pinterest

पर्ल हार का रिफाइंड लुक

पहले महिलाएं सिंपल साड़ी के साथ हेवी नेकलेस पहनती थीं।यह कोम्बिनेशन आज भी बहुत स्टाइलिश लगता है

Image Credit: pinterest

हैवी हार और प्लेन साड़ी कोम्बो

शुद्ध सोने के हार कभी फैशन से बाहर नहीं हुए।साड़ी के साथ यह ट्रेडिशन और स्टेटस दोनों दिखाता है

Image Credit: pinterest

गोल्ड हार

एक से ज्यादा हार पहनने का चलन पुराने समय से है।साड़ी के साथ लेयर्ड हार रिच और ग्रैंड लुक देता है

Image Credit: pinterest

लेयर्ड हार का क्लासिक ट्रेंड

चोकर हार पहले भी खास मौके पर पहने जाते थे।साड़ी के साथ यह नेकलाइन को खूबसूरती से हाइलाइट करता है

Image Credit: pinterest

चोकर स्टाइल की शुरुआत

पुराने समय में हाथ से बने हार ज्यादा पसंद किए जाते थे।साड़ी के साथ यह आर्ट और कल्चर को दर्शाता है

Image Credit: pinterest

हैंडमेड ज्वेलरी का चार्म

100 साल पुराना हार आज मोडर्न साड़ियों के साथ भी पहना जा रहा है।यह दिखाता है कि क्लासिक फैशन कभी पुराना नहीं होता

Image Credit: pinterest

विरासत से मोडर्न फैशन तक

सिंपल ज्वेलरी को भी ग्लैमरस बनाएं, फैशन की दुनिया में छा जाएं ये स्टेटमेंट नेकलेस
Find out More