Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 29,  2025

5 मिनट में पुरानी लेगिंग्स से बनाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े

पुरानी लेगिंग्स को फेंकने की बजाय थोड़ी क्रिएटिविटी से ट्रेंडी और यूजफुल कपड़ों में बदला जा सकता है।सिर्फ 5 मिनट में आसान कट और स्टाइल से नया फैशन लुक तैयार हो जाता है

Image Credit: pinterest

पुरानी लेगिंग्स को घुटने के ऊपर से काटकर आप कम्फर्टेबल और ट्रेंडी होम शोर्ट्स बना सकती हैं जो डेली पहनने में काम आएंगे

Image Credit: pinterest

कट ओफ शोर्ट्स

लेगिंग के निचे के हिस्से को काटकर हल्का स्ट्रेच करने से सोफ्ट और स्टाइलिश हेडबैंड तैयार हो जाता है

Image Credit: pinterest

हेडबैंड स्टाइल

लेगिंग को ऊपर से काटकर स्लीवलेस शेप देने पर यह जींस या स्कर्ट के साथ पहनने लायक ट्रेंडी क्रोप टोप बन जाती है

Image Credit: pinterest

क्रोप टोप लुक

लेगिंग के छोटे टुकड़े काटकर सिलने या बांधने से बालों के लिए सोफ्ट और मैचिंग स्क्रंची बन सकती है

Image Credit: pinterest

हेयर स्क्रंची

लेगिंग में हल्के कट या स्लिट बनाने से सादी लेगिंग तुरंत रिप्ड और फैशनेबल लुक देने लगती है

Image Credit: pinterest

रिप्ड फैशन स्टाइल

लेगिंग के दोनों पैरों को अलग अलग काटने से ठंड के मौसम के लिए स्टाइलिश और यूजफुल स्लीव वार्मर बन जाते हैं

Image Credit: pinterest

स्लीव वार्मर

पुरानी लेगिंग पर हल्का टाई डाई या कलर करने से वह बिल्कुल नई और ट्रेंडी नजर आने लगती है

Image Credit: pinterest

टाई डाई लुक

लेगिंग को ट्यूब शेप में काटकर श्रग या जैकेट के अंदर स्टाइलिश इनर टोप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

इनर टोप यूज

लेगिंग को कैप्री लेंथ में काटने से योगा, वोक या घर पर पहनने के लिए कंफर्टेबल आउटफिट मिल जाता है

Image Credit: pinterest

योगा या होमवियर

लेगिंग के बचे हुए कपड़े से दूसरे कपड़ों पर पैच लगाने से पुराने आउटफिट्स भी नया और यूनिक लुक पा लेते हैं

Image Credit: pinterest

डिज़ाइन पैच लुक

न्यू ईयर की ऑफिस पार्टी बनाएं स्पेशल, ट्रेडिशनल वूलन शॉर्ट कुर्ती पहनकर
Find out More