Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 18,  2025

शादी फंक्शन में ट्राई करें नया लुक, अगर पुराने लहंगे से हो गए हो परेशान

 डिफरेंट कलर का ब्लाउस पहने लहंगे की स्कर्ट को क्रोप टोप, कुर्ती या स्लीक शर्ट के साथ पहनें, नया लुक मिलेगा

Image Credit: pinterest

ब्लाउज बदलें

 अलग रंग का दुपट्टा यूज़ करें या इसे केप, स्टोल या जैकेट की तरह स्टाइल करें

Image Credit: pinterest

यूज़ दुपट्टा

लंबा जैकेट, शीयर जैकेट या फैशनेबल केप पहनकर लहंगे को नया अंदाज़ दें

Image Credit: pinterest

 जैकेट या केप

 लहंगे की स्कर्ट को साड़ी की तरह पहनें, दुपट्टे को पल्लू की तरह स्टाइल करें।

Image Credit: pinterest

स्कर्ट को साड़ी

स्कर्ट को शरारा या गरारा पैंट में बदलें, पहनने में आसान और स्टाइलिश लगेगा

Image Credit: pinterest

शरारा या गरारा

लहंगे का ब्लाउज हाई-वेस्ट ट्राउजर, साड़ी या जैकेट के साथ पहनकर फ्यूजन लुक पाएं

Image Credit: pinterest

ब्लाउज अलग से पहनें

दुपट्टे को एक तरफ पिन करें या कमर पर टक करें, अलग लुक मिलेगा

Image Credit: pinterest

दुपट्टे का ड्रेप बदले

ब्लाउस की लेंथ को इंक्रीज करके उसे गाऊन लुक दे सकते है जो मिल वाइब भी देगा

Image Credit: pinterest

ब्लाउस

भारी ज्वैलरी की बजाय मिनिमल ज्वैलरी, स्टाइलिश बेल्ट या क्लच का इस्तेमाल करें

Image Credit: pinterest

एक्सेसरीज़ बदलें

 कोन्ट्रास्ट रंगों के कपड़े पहनें, जैसे लाल लहंगे के साथ काली मखमल की कुर्ती पहन सकते है

Image Credit: pinterest

रंगों के साथ यूज़

मोडर्न वाइब के साथ क्लासिक सिल्वर रिंग्स जो दिल छू जाये
Find out More