क्या वजह रही आतंकियों की Pahalgam को ही निशाना बनाने की
by Roopali Sharma | APR 23, 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. जहां यह घटना हुई है उसे ‘Mini Switzerland’ के नाम से जाना जाता है
Image Credit: Canva
Pahalgam शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है
Image Credit: Canva
पहलगाम और पहाड़ी इलाकों में सेना ने सर्च अभियान चलाया है. आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सेना सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है
Image Credit: Canva
यह Tourists का पसंदीदा स्थान है. आतंकियों ने इसी जगह को टारगेट किया. इसकी एक वजह यह भी है कि यहां अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं
Image Credit: Canva
हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां की मनोरम वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं. इस आतंंकी हमले से इस इलाके में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन को झटका लग सकता है
Image Credit: Canva
अधिकारियों ने बताया कि कि संभव है कि आतंकी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के Kokernag के रास्ते पहलगाम और फिर बैसरन पहुंचे हों
Image Credit: Canva
बैसरन तक केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है. रास्ते पर सुरक्षा चौकी का न होना भी आतंकवादियों के बढ़ते दुस्साहस का कारण बना
Image Credit: Canva
जिस तरह से आतंकवादियों ने Tourists को निशाना बनाया है, उससे पता चलता है कि उन्होंने Tourists की हत्या उनके धर्म के आधार पर की है
Image Credit: Canva
हमले के दौरान आतंकवादियों ने केवल पुरुषों Tourists को निशाना बनाया और हत्या कर दी