Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 25,  2025

राजस्थानी कारीगरी से बनी गोटा पट्टी साड़िया जो बनाए परफेक्ट लुक

ये ट्रेडिशनल राजस्थानी डिज़ाइनों पर बेस्ड होती हैं जिनमें  मोर, फूल और पत्ती के डिजाइन होते हैं

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल गोटा पट्टी साड़ी

इन साड़ियों में गोटा पट्टी के काम के साथ साथ ट्रेडिशनल सोने या चांदी की ज़री का काम भी होता है

Image Credit: pinterest

जरी और गोटा साड़

 ये साड़िया रेशम के कपड़े पर बनाई जाती हैं, जो गोटा पट्टी की चमक के साथ उसे और ब्यूटीफुल बनाती है

Image Credit: pinterest

 सिल्क गोटा पट्टी साड़ी

यह एक फेमस संकर शैली है, जिसमें बनारसी रेशम की साड़ी के बेस पर गोटा पट्टी की कढ़ाई की जाती है

Image Credit: pinterest

बनारसी गोटा पट्टी साड़ी

इसमें, कपड़े के टुकड़ों या पैच को गोटा पट्टी की टेक्नीक का यूज़ करके एक साथ स्टिच करके कलरफुल कोम्पैक्ट डिज़ाइन बनता है

Image Credit: pinterest

पैचवर्क गोटा पट्टी साड़ी

साड़ियों में पूरी साड़ी पर लाइट वर्क होता है, लेकिन बोर्डर और पल्लू पर हैवी गोटा पट्टी का लेस लगाया जाता है

Image Credit: pinterest

लेस बोर्डर गोटा पट्टी

ये मोडर्न पसंद हैं, जिनमें गोटा पट्टी के काम के लिए हल्के, पेस्टल रंग जैसे गुलाबी, लाइट ब्लू चूज करते है

Image Credit: pinterest

लाइट पेस्टल गोटा पट्टी साड़ी

गोटा पट्टी की साड़िया अक्सर कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पहनी जाती हैं, जिससे गोटा वर्क उभर कर आता है और अट्रैक्टिव लुक देता है

Image Credit: pinterest

कंट्रास्टिंग ब्लाउज

ये मोडर्न डिज़ाइनों वाली साड़िया हैं, जिनमें ट्रेडिशनल के बजाय मोडर्न पैटर्न का यूज़ किया जाता है, यन्ग गर्ल्स की बेस्ट चोइस है

Image Credit: pinterest

फ्यूज़न गोटा पट्टी

गोटा पट्टी साड़िया कारीगरी पर डिपेंड हैं, कुछ में केवल छोटे फूल होते हैं, कुछ में जाल पैटर्न होता है, जो साड़ी को कवर्ड और हेवी लुक देता है

Image Credit: pinterest

कारीगरी

दुल्हन के लुक को बनाये खाश इस लेटेस्ट मेंहदी डिजाइंस के साथ
Find out More