Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 11,  2025

घूमर की धरती से राजस्थानी झूमर का अनोखा कलेक्शन 

झूमर का डिजाइन राजघरानों से इंस्पायर्ड होता है, जिसमें बारीक कारीगरी और शाही फिनिश देखने को मिलती है

Image Credit: pinterest

राजस्थानी रोयल क्राउन लुक

इसमें कई लेयर्स में मोतियों की लड़ियाँ होती हैं जो बालों पर साइड में वेवी और अट्रैक्टिव लगती हैं। हर मूवमेंट पर झूमर खूबसूरती दिखाता है

Image Credit: pinterest

पर्ल ब्यूटी

झूमर पर कुंदन और पोल्की स्टोन वर्क इसे और भी प्रीमियम लुक देता है। यह दुल्हन की ज्वैलरी को एलीगेंट चमक देता है

Image Credit: pinterest

 कुंदन और पोल्की वर्क

झूमर साइड माथे पर पहना जाता है, जिससे फेसकट खूबसूरती से हाइलाइट होता है। यह पूरे हेयरस्टाइल में ग्रेस और डिटेल एड करता है

Image Credit: pinterest

साइड स्टाइल्ड ज्वैलरी

ट्रेडिशनल ब्राइडल ज्वैलरी में झूमर को शुभ माना जाता है। दुल्हन के राजस्थानी लुक को बिना इसके पूरा नहीं माना जाता

Image Credit: pinterest

 राजस्थानी ब्राइडल की चमक

झूमर की चौड़ी डिजाइन और मोती की चेन हेयरस्टाइल को फैंसी लुक देती है। फोटो में यह बहुत अट्रैक्टिव दिखता है

Image Credit: pinterest

हेयरस्टाइल फुलनेस

कई झूमरों में मिनकारी और जड़ाऊ वर्क का यूज़ किया जाता है जो इसे आर्टिस्टिक और हैंडक्राफ़्टेड फील देता है

Image Credit: pinterest

 मिनकारी टच

इसके डिज़ाइन्स लाइट  वेट में भी मिलते हैं, लाइटवेट होते हुए भी यह ग्लैमरस दिखता है

Image Credit: pinterest

लाइट एंड ग्लैमरस

सिर्फ ब्राइडल नहीं, इंडो वेस्टर्न या फ्यूजन आउटफिट पर भी झूमर एक स्टाइलिश स्टेटमेंट बन जाता है। पार्टी लुक में भी खूब सूट करता है

Image Credit: pinterest

वेस्टर्न आउटफिट सूटेबल

झूमर की लटकती मोती चेन और कुंदन की चमक कैमरे में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। दुल्हन के पोर्ट्रेट शोट्स को शाही टच देता है

Image Credit: pinterest

फोटोज़ में रोयल शाइन

पीकोक बैंगल्स जो हाथों की रौनक बढ़ाये और दे ब्यूटी इन हैंड्स
Find out More