Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 21,  2025

रेड एंड व्हाइट थीम से क्रिसमस पार्टी डेकोरेट करने के 10 आइडियाज

लाल और सफेद गुब्बारे, रिबन, और झालर (बैनर) से सजावट करें, जो पार्टी को अट्रैक्टिव दिखाते है

Image Credit: pinterest

थीम डेकोरेशन

घर के अंदर और बाहर लाल और सफेद रंग की चमकदार लाइटें लगाएं, जो बर्फ और फेस्टिव फील दें.

Image Credit: pinterest

क्रिसमस लाइट्स

गेस्ट को लाल और सफेद रंग के आउटफिट पहनने के लिए कहें, या सांता क्लोज जैसी लाल टोपी पहनने को.

Image Credit: pinterest

ड्रेस कोड

स्ट्रोबेरी, चेरी, लाल अंगूर, और सफेद क्रीम वाले केक या पेस्ट्री परोसें, लाल और सफेद कैंडी केन भी रखें.

Image Credit: pinterest

फूड और ड्रिंक्स

पेड़ को सिर्फ लाल और सफेद रंग के बोल्स और सफेद रिबन्स से सजाएं, जैसा कि पुराने समय में होता था.

Image Credit: pinterest

क्रिसमस ट्री

लाल और सफेद स्नोमैन डेकोरेटिव आइटम्स का यूज करें, जो इस कलर स्कीम में फिट हो जाते हैं.

Image Credit: pinterest

स्नोमैन और सेंटा थीम

लाल टेबलक्लोथ और सफेद नैपकिन का यूज करें, जिस पर लाल रंग के छोटे फूल या पत्तियां रखी हों.

Image Credit: pinterest

टेबल सेटिंग

लाल और सफेद पेपर से बने स्नोफ्लेक्स या छोटे-छोटे गिफ्ट डेकोरेशन के लिए रखें, जो दिखने में अच्छे लगते है

Image Credit: pinterest

DIY क्राफ्ट्स

लाल गुलाब और सफेद कार्नेशन्स (गुलाब के फूल) के गुलदस्ते सजाएं, जो प्यार और सौभाग्य का प्रतीक हैं.

Image Credit: pinterest

फ्लावर डेकोरेशन

गिफ्ट्स को लाल और सफेद रंग के रैपिंग पेपर और रिबन्स से पैक करें, जो पार्टी को कोहेसिव लुक देगा

Image Credit: pinterest

गिफ्ट रैपिंग

इन 9 टिप्स को ध्यान में रखकर करें, सही लिपस्टिक कलर का सिलेक्शन
Find out More