Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  07,  2025

रेड फ्लैग हो सकते है, लाइफ पार्टनर के बिहेवियर में 7 चेंज!

अपने पार्टनर का सम्मान न करना, अपमानित करना, या दूसरों के सामने नीचा दिखाना, कमजोर रिश्ते को बताता है.

Image Credit: istock

सम्मान की कमी

पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करना, उसकी आजादी छीनना, या उस पर हावी होना.

Image Credit: istock

ओवर कंट्रोल 

छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना, भरोसा तोडना, या धोखा देना रिश्तों के टूटने का कारण बन सकता है

Image Credit: istock

झूठ बोलना

अपनी भावनाओं को व्यक्त न करना, पार्टनर की भावनाओं को समझना या उनकी परवाह न करना.

Image Credit: istock

भावनात्मक अनुपलब्धता

पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करना, उसकी हर बात में दखल देना, या उसे अपने अनुसार ढालने की कोशिश करना.

Image Credit: istock

कंट्रोल की भावना

फिजिकल या इमोशनल तरीके से दुर्व्यवहार करना, डराना, या धमकाना.

Image Credit: istock

फिजिकल या इमोशनल एब्यूज

बिना किसी कारण के ईर्ष्या करना, पार्टनर पर शक करना, या उस पर कंट्रोल रखने की कोशिश करना.

Image Credit: istock

ज्यादा ईर्ष्या और असुरक्षा

अपनी समस्याओं या भावनाओं को पार्टनर के साथ शेयर न करना, या उसकी बात सुनने से इनकार करना.

Image Credit: istock

बातचीत की कमी

अपने दोस्तों और परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताएं और उनकी राय लें.

Image Credit: istock

दोस्तों और परिवार से बात

यदि आप स्ट्रगल कर रहे हैं, तो एक चिकित्सक या काउंसलर से मदद लेने में संकोच न करें.

Image Credit: istock

एक्सपर्ट से सलाह

ये सभी रेड फ्लैग्स कमजोर रिश्तों का संकेत हो सकते हैं, और इन पर ध्यान देना और इनसे बचना बहुत जरुरी है.

Image Credit: istock

चलना हो एसी कार में, तो रखें इन 7 बातों का ध्यान..
Find out More