Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

घर के मंदिर में इन 5 चीजों को रखने से बढ़ती है घर की नेगेटिविटी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कुछ खास चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है:

Image Credit: pinterest

खंडित मूर्तियों और फटी हुई धार्मिक तस्वीरों को मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है.

Image Credit: pinterest

खंडित मूर्तियां और तस्वीरें

मंदिर में देवी-देवताओं के साथ पूर्वजों या मृत लोगों की तस्वीरें रखना उचित नहीं माना जाता है.

Image Credit: pinterest

पूर्वजों की तस्वीरें

मंदिर में एक से अधिक शंख नहीं रखने चाहिए, यह धन हानि का कारण बनते है.

Image Credit: pinterest

एक से अधिक शंख

मंदिर में कैंची, चाकू, सुई या अन्य नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए.

Image Credit: pinterest

नुकीली चीजें

मंदिर में बहुत सारी मूर्तियां नहीं रखने चाहिए, अपने इष्ट देवी-देवता की ही तस्वीर रखें.

Image Credit: pinterest

बहुत अधिक मूर्तियां

पूजा के बाद जली हुई माचिस की तीलियां मंदिर में नहीं छोड़नी चाहिए.

Image Credit: pinterest

माचिस की तीलियां

मंदिर में कटी-फटी धार्मिक पुस्तकों को रखना अशुभ माना जाता है.

Image Credit: pinterest

कटी-फटी धार्मिक किताबें

पूजा में बासी और सूखे फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Image Credit: pinterest

बासी या सूखे फूल

ये 8 अमर जीव जो दुनिया में सबसे ज्यादा जीवन जीते है
Find out More