Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 10,  2025

आपके व्हाट्सएप को कोई सस्पीशस कोंटेक्ट तो नहीं पढ़ रहा, जाने ऐसे

अज़ानबी नम्बर की प्रोफाइल पिक, अबाउट और लास्ट-सीन पहले देख लें।फ़ेक डीटेल दिखे तो तुरन्त रिपोर्ट का सोचें

Image Credit: pinterest

सस्पीशस प्रोफाइल चेक

अगर अननोन नम्बर बार बार मेसेज भेजे तो इसे सस्पीशस मानें।व्हाट्सऐप की सेफ्टी सेटिंग्स ऐसे केस में काफी काम आती है

Image Credit: pinterest

 अननोन मेसेज अलर्ट

अगर कोई अजीब लिंक या फ़ाइल भेजे तो तुरन्त सावधान रहें।ऐसे लिंक खोलना फोन को रिस्क में डाल सकता है

Image Credit: pinterest

लिंक और फाइल वार्निंग

अगर कोई आपकी डीपी देखकर बेवजह मेसेज करे तो ये रेड फ्लैग है।ऐसे में रिपोर्ट और ब्लोक दोनों सही स्टेप हैं

Image Credit: pinterest

 प्रोफाइल पिक हाइड चेक

लोटरी, गिफ्ट, जोब या मनी वाले फेक ओफर आएं तो उनको रिपोर्ट करें।ज्यादातर स्कैम इसी तरीके से शुरू होते हैं

Image Credit: pinterest

 फ़ेक ओफर ट्रिक

अगर कोई खुद को कंपनी, बैंक या फ्रेंड बता कर चैट करे तो पहले वेरिफाइ करें।कन्फर्म न हो तो तुरन्त रिपोर्ट करें

Image Credit: pinterest

 इम्परसनेशन कैच

बार बार कोल, वोइस नोट या रिपीट मेसेज आए तो नोटिस करें।ये बिहेवियर सस्पीशस हो सकता है और रिपोर्ट जरूरी है

Image Credit: pinterest

 स्टोकर बिहेवियर अलर्ट

अनजान ग्रुप में अचानक ऐड कर दिया जाए तो अलर्ट रहें।ग्रुप को रिपोर्ट करना भी सेफ्टी का हिस्सा है

Image Credit: pinterest

 ग्रुप इनवाइट चेक

रिपोर्ट करने से पहले चैट को डिलीट न करें।स्क्रीनशोट या मैसेज हिस्ट्री रखने से एविडेन्स काम आता है

Image Credit: pinterest

चैट एविडेन्स सेव

चैट खोलकर थ्री डॉट मेनू में जाकर ‘Report’ दबाएं।इसके बाद ‘Block’ भी ओन कर दें ताकि आगे खतरा न हो

Image Credit: pinterest

 रिपोर्ट और ब्लोक स्टेप

सर्द रातो में दिल जीत लेने वाले रोमांटिक डेट आउटफिट आइडियाज़
Find out More