Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 28,  2025

शादी के लहंगे को  रीयूज करने की सबसे सिंपल और स्टाइलिश टेक्निक 

स्कर्ट को क्रोप टोप के साथ मैच करके आप एक मोडर्न पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं, ऐसा लुक आजकल काफी ट्रेंड में हो रहा है

Image Credit: pinterest

क्रोप टोप के साथ

लहंगे को केप या लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर करके इंडो वेस्टर्न वाइब दिया जा सकता है, जो हर फंक्शन में अच्छी तरह चल रहा है

Image Credit: pinterest

केप या जैकेट के साथ

लहंगे के साथ धोती ब्लाउज पहनकर एक कंटेम्पररी लुक बनाया जा रहा है, जिसे आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं

Image Credit: pinterest

धोती ब्लाउज स्टाइल

अलग अलग डिज़ाइन के ब्लाउज या केप ब्लाउज को लहंगे के साथ मिलाकर नया स्टाइल क्रिएट किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज्ड ब्लाउज

दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में ड्रेप करके लहंगे को साड़ी जैसा लुक दिया जा सकता है, ये तरीका बहुत अच्छे से काम कर रहा है

Image Credit: pinterest

साड़ी की तरह पहनें

मैचिंग ब्रालेट या टाई अप क्रोप टोप के साथ को ओर्ड जैसा सेट बनाया जा सकता है, ये स्टाइल आजकल खूब अपनाया जा रहा है

Image Credit: pinterest

को ओर्ड सेट

लहंगे का दुपट्टा दूसरे प्लेन सूट या कुर्ते के साथ यूज़ करके नया कॉम्बो बनाया जा सकता है, जो काफी अच्छा लग रहा है

Image Credit: pinterest

सादी शर्ट के साथ

हेवी ब्लाउज को शरारा पैंट के साथ पहनकर फ्रेश लुक बनाया जा रहा है, या जैकेट ब्लाउज को शरारा के साथ भी ट्राई किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

जैकेट और ब्लाउज कॉम्बिनेशन

अगर फैब्रिक सूटेबल है तो लहंगे को गहरे रंग में डाई करवाकर नया अवतार दिया जा सकता है, ये तरीका बहुत अच्छा रिज़ल्ट दे रहा है

Image Credit: pinterest

रंग बदलें

अलग फैब्रिक या मोडर्न ड्रेपिंग के साथ दुपट्टे को स्टाइल करके लहंगे को बिलकुल नया लुक दिया जा रहा है, जिसे आप भी कर सकती है

Image Credit: pinterest

मोडर्न दुपट्टा स्टाइल

प्लेटिनम एंड डायमंड का परफेक्ट कोम्बिनेशन है ये इंगेजमेंट रिंग्स
Find out More