Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

वेल्थ, हेल्थ और पॉजिटिव एनर्जी के लिए रुद्राक्ष पहनने का सही तरीका

ये रुद्राक्ष वेल्थ, प्रोस्पेरिटी एंड मेंटल पीस लाने में हेल्प करता है। यह हेल्थ को बैलेंस रखकर पोजिटिव एनर्जी इंक्रीज करता  है

Image Credit: pinterest

पंचमुखी रुद्राक्ष

ये देवी लक्ष्मी का सिंबल माना जाता है। इसे पहनने से फाइनेंशियल ग्रोथ और गुड लक इंक्रीज होता है

Image Credit: pinterest

सातमुखी रुद्राक्ष

यह रुद्राक्ष फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए अच्छा माना जाता है। बिज़नेस और इनकम में बैलेंस बनाए रखता है

Image Credit: pinterest

चौदहमुखी रुद्राक्ष

जो लोग अचानक मनी गेन चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत शुभ है। यह इनकम के न्यू सोर्सेज ओपन करता है

Image Credit: pinterest

उन्नीसमुखी रुद्राक्ष

यह सबसे पावरफुल रुद्राक्ष माना गया है। इसे पहनने से वेल्थ, प्रोपर्टी और लक्ज़री लाइफ बढ़ती है

Image Credit: pinterest

इक्कीसमुखी रुद्राक्ष

रुद्राक्ष पहनने का सबसे शुभ समय मोर्निंग होता है। इस समय मन शांत और एनवायरनमेंट पोजिटिव रहता है।

Image Credit: pinterest

मोर्निंग टाइम

नहाने के बाद क्लीन कपड़े पहनकर ही रुद्राक्ष धारण करें। इससे बोडी और एनर्जी दोनों प्योर रहती है

Image Credit: pinterest

स्नान के बाद

रुद्राक्ष को कभी भी ग्राउंड पर नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा क्लीन और रिस्पेक्टेड जगह पर रखना अच्छा होता है

Image Credit: pinterest

जमीन पर न रखना

नाइट में सोते समय रुद्राक्ष उतार देना चाहिए। क्योंकि स्लीप टाइम में बोडी इंप्योर मानी जाती है

Image Credit: pinterest

सोते समय न पहनना

सैडनेस, जैलसी या नेगेटिव थोट्स नहीं रखने चाहिए। ये रुद्राक्ष की पोजिटिव एनर्जी को विक बना देते है

Image Credit: pinterest

नेगेटिव थिंकिंग 

जान्हवी कपूर के क्लासी लुक से, वेडिंग सीजन को बनाएं परफेक्ट
Find out More