Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 15,  2025

बच्चों की लाइफ को आसान बनाने वाले है ये 7 बेस्ट रूटीन

छुट्टियों में भी बच्चे का एक बेसिक रूटीन होना ज़रूरी है। सोने-जागने, खेलने और पढ़ाई का एक आसान टाइमटेबल बना सकते है

Image Credit: pinterest

छोटा टाइमटेबल

ठंड में बच्चे कम बाहर खेलते हैं, इसलिए सुबह की हल्की धूप में 15–20 मिनट बैठना हेल्दी है

Image Credit: pinterest

सुबह की धूप

एकदम स्ट्रिक्ट स्टडी नहीं छोटे छोटे एक्टिविटी बुक, पज़ल्स या स्टोरी टाइम से पढ़ाई कंटिन्यू रख सकते है जिससे मजा आएग

Image Credit: pinterest

 स्टडी टाइम

छुट्टियों में बच्चे मोबाइल TV ज़्यादा देखते हैं। 1–2 घंटे की लिमिट फिक्स करें और उसे फॉलो करने को कह सकते है

Image Credit: pinterest

स्क्रीन टाइम लिमिट

लूडो, कैरम, ब्कोक्स, ड्रोइंग जैसे गेम्स बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाते हैं और रूटीन में फन भी जोड़ते हैं

Image Credit: pinterest

 इनडोर गेम्स

ठंड में बच्चे को भूख ज़्यादा लगती है। तले भुने की जगह सूप, ड्राईफ्रूट्स, मूंगफली चाट जैसे हेल्दी ओप्शंस रख सकते है

Image Credit: pinterest

हेल्दी स्नैक्स

भले छुट्टियाँ हों, लेकिन स्लीप रूटीन बिगड़ने न दें। रोज़ एक ही टाइम पर सोने जागने की आदत बनाना जरूरी है

Image Credit: pinterest

 फिक्स स्लीप टाइम

आर्ट-क्राफ्ट, फोटो कोलाज, कुकिंग हेल्प, प्लांटिंग जैसे छोटे प्रोजेक्ट देकर बच्चा बिज़ी भी रहता है और लर्निंग के लिए भी ये बेस्ट है

Image Credit: pinterest

 क्रिएटिव टास्क

रोज़ 30 मिनट परिवार के साथ गेम, कहानी या बातचीत बच्चे की इमोशनल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होती है

Image Credit: pinterest

फैमिली टाइम

हल्की एक्सरसाइज़, योगा, डांस या छोटा सा वॉक बच्चे की एनर्जी बैलेंस बनाकर रखता है

Image Credit: pinterest

एक्टिविटी जरूरी

कैलोरी ही बढ़ाते है ये 5 ओवररेटेड फूड, जो दिखती है बस अमीरो की निशानी
Find out More