Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 22,  2025

केसर उगाने के आसान और असरदार तरीके के 10 ये जरूरी टिप्स

केसर क्रोकस उगाने में सही समय, जगह और देखभाल बहुत जरूरी है।धूप, मिट्टी और पानी का ध्यान रखकर आप हर साल ताजगी और खुशबू से भरपूर अच्छी फसल पा सकते हैं

Image Credit: pinterest

केसर क्रोकस को रोज़ाना 6–8 घंटे की धूप वाली खुली जगह पसंद है।पानी जमा होने वाली जगह और बहुत हवादार स्थान से बचना चाहिए

Image Credit: pinterest

जगह का सही चुनाव

हल्की, रेतीली और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है।कंपोस्ट मिलाने से पौधे स्ट्रोन्ग और हेल्दी रहते हैं

Image Credit: pinterest

मिट्टी की तैयारी

अगस्त से सितंबर का समय सबसे उपयुक्त होता है।इस समय जड़ें जल्दी फैलती हैं और पौधा जल्दी तैयार होता है

Image Credit: pinterest

कंद लगाने का सही सम

कंद को 4–6 इंच गहराई में लगाना चाहिए।कंद के बीच 4–5 इंच की दूरी रखें ताकि पौधे को फैलने की जगह मिले

Image Credit: pinterest

कंद लगाने की गहराई और दूरी

कंद लगाने के बाद हल्का और संतुलित पानी दें।बारिश या ज्यादा सिंचाई से मिट्टी गीली हो सकती है, जिससे कंद सड़ने का खतरा रहता है

Image Credit: pinterest

पानी देने का सही तरीका

ठंडी सर्दी केसर के लिए फायदेमंद होती है।मिट्टी ज्यादा गीली न होने दें और पौधों को ठंड के दौरान कम्फर्टेबल स्थिति में रखें

Image Credit: pinterest

सर्दियों में देखभाल

अक्टूबर से नवंबर के बीच बैंगनी रंग के फूल खिलते हैं।इसी समय केसर के लाल स्टिग्मा निकलते हैं, जो सबसे कीमती हिस्सा होता है

Image Credit: pinterest

फूल आने का समय

फूल पूरी तरह खिलते ही सुबह केसर निकालें।ध्यान रहे कि जल्दी या देर करने से केसर का रंग और खुशबू प्रभावित हो सकती है

Image Credit: pinterest

केसर की सही कटाई

कटाई के बाद केसर को हल्की गर्म और सूखी जगह पर धीरे धीरे सुखाना चाहिए।पूरी तरह सूखने पर ही उसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

Image Credit: pinterest

केसर को सुखाने की प्रक्रिया

ये 10 सिल्वर बैंगल्स की चमक, हर हाथ में लाएगी नई दमक
Find out More