Saudi Prince के पास है सोने की कार, महल, देखिए पूरा खजाना 

by Roopali Sharma | APR 12,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

सऊदी अरब के Crown Prince और प्रधानमंत्री Mohammed bin Salman Al Saud अक्सर चर्चा में बने रहते है. इन्हें लोग MBS कहते हैं

Image Credit: Canva

वह किंग सलमान के बेटे हैं. साथ ही सऊदी के सबसे ताकतवर और अमीर लोगों में से एक हैं. MBS का जन्म 31 अगस्त 1985 को हुआ था

Image Credit: Canva

साल 2009 में उन्होंने अपने पिता की जगह रियाद के गवर्नर के रूप में काम संभाला. साल 2012 में उन्हें Crown Prince बना दिया गया

Image Credit: Canva

जब साल 2015 में किंग अब्दुल्ला का निधन हुआ, तब उनके पिता किंग बने और MBS को देश का रक्षा मंत्री बना दिया गया

Image Credit: Canva

इस परिवार की कुल संपत्ति करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर (यानी 1,400 अरब डॉलर) है. यह ब्रिटिश शाही परिवार से 16 गुना ज्यादा है

Image Credit: Canva

MBS और उनका परिवार बहुत ही शानदार और शाही जिंदगी जीता है. Al Yamamah Palace उनका एक महल है जो 4 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला है

Image Credit: Canva

MBS के पास प्राइवेट जेट भी हैं. एक बोइंग जिसमें सोने की कोटिंग वाले बाथरूम, और दूसरी लग्जरी चीजें हैं. ये जेट एक उड़ता हुआ महल है

Image Credit: Canva

सऊदी के शाही परिवार के पास आलीशान कारों का काफिला है, जिसकी कीमत 22 मिलियन डॉलर के करीब है

Image Credit: Canva

Turki Bin Abdullah तो सोने से सजी गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं. सबसे खास है सोने की Lamborghini. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है

IAS Officer को मिलता है सबसे ऊंचा पद कब और कैसे जानिए?
Find out More