Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  26,  2025

50 की उम्र में काजोल के ग्लैमरस दिखने का राज!

काजोल 51 साल की उम्र में भी अपने फैशन से लोगों को इंस्पायर करती हैं, जिसमें वह ट्रडिशनल और मोडर्न दोनों ही तरह के कपड़ों में नज़र आती हैं.

Image Credit: google

ब्लैक बोर्डर वाली साड़ी पहनना, जिसमें हाईनेक ब्लाउज़ हो, उनके लुक को क्लासी बनाता है.

Image Credit: google

क्लासिक साड़ी

व्हाइट कोट और ब्लैक पैंट जैसे बोसी आउटफिट पहनना.

Image Credit: google

बोसी वेस्टर्न लुक

स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ प्रिंटेड शिफोन साड़ी पहनना भी उनके फैशन का हिस्सा है.

Image Credit: google

मोडर्न गाउन

क्लासिक बन या मैसी बन बनाना, जो किसी भी लुक के साथ अच्छा लगता है.

Image Credit: google

मैसी हेयरस्टाइल

रेड लिपस्टिक या आंखों में बोल्ड लाइनर लगाना उनके लुक को उभारता है.

Image Credit: google

बोल्ड मेकअप

लोन्ग स्कर्ट के साथ मैचिंग टोप या फिर बोडी टाइप को सूट करने वाली ब्लैक ड्रेस पहनना.

Image Credit: google

आरामदायक और स्टाइलिश

काजोल को ग्रीन कलर की साड़ी में भी देखा गया है, जो उनके ग्लैमरस अंदाज को दिखाता है.

Image Credit: google

एथनिक वियर स्टाइल

वेस्टर्न आउ‍टफिट, पार्टी वियर हर जगह काजोल अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं.

Image Credit: google

अपने स्टाइल में वैरायटी

उनके फैशन में कोन्फिडेंस और स्टाइल की झलक दिखती है, वो एक अट्रैक्टिव पर्सनालिटी है.

Image Credit: google

कोन्फिडेंस

आज भी फेमस है, बोलीवुड की ये 8 शाही साड़ी डिज़ाइन!
Find out More