Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

नवरात्रि में ये 9 मेहंदी डिजाइन है एवरग्रीन

शारदीय नवरात्रि के लिए इस बार आप यहां दी गई ट्रेडिशनल और सुंदर बंगाली मेहंदी डिज़ाइन चुन सकती है:

Image Credit: google

हाथों के सेंटर में स्वास्तिक का प्रतीक बनाना शुभ होता है और देवी दुर्गा की कृपा दिलाता है.

Image Credit: google

स्वास्तिक डिजाइन

कलश का प्रतीक बनाना भी शुभ होता है और यह समृद्धि का प्रतीक है.

Image Credit: google

कलश डिजाइन

त्रिशूल को देवी दुर्गा के हथियारों में से एक माना जाता है और यह शक्ति का प्रतीक है.

Image Credit: google

त्रिशूल डिजाइन

बंगाली मेहंदी डिजाइन में अक्सर ट्रेडिशनल फूल और पत्ते शामिल होते हैं.

Image Credit: google

ट्रेडिशनल फूल और पत्तियां

हाथों पर बेल-बूटीदार पैटर्न बंगाली मेहंदी को एक रोयल लुक देता है.

Image Credit: google

बेल-बूटी

फूलों और पत्तियों के साथ-साथ नेट का काम भी ट्रेडिशनल बंगाली मेहंदी का एलिमेंट है.

Image Credit: google

नेट डिज़ाइन

यह पूरे हाथ को भरने वाला डिजाइन होता है, यह खासकर त्योहारों के लिए शुभ माना जाता है.

Image Credit: google

ट्रेडिशनल बंगाली हाथ

यदि आपको सिंपल डिजाइन चाहिए, तो आप उंगलियों पर स्वास्तिक और छोटा कलश लगा सकती हैं.

Image Credit: google

सिंपल और एलेगेंट डिजाइन

आप अपने हाथों के किनारे पर एक ट्रेडिशनल बंगाली डिजाइन बना सकती हैं.

Image Credit: google

हाथों के किनारे का डिजाइन

डाडिंया नाइट से लेकर दीवाली की पूजा तक के लिए बेस्ट हैं ये मीरा कपूर के रॉयल लहंगा डिजाइन्स
Find out More