Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 17,  2025

सिंपल साड़ी में ग्लैमरस दिखने के ये है 8 स्टाइलिंग हैक

प्लेन साड़ी को मोडर्न और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप स्पेशल चेंज कर सकती हैं, जिससे सिंपल साड़ी भी बेहद स्टाइलिश दिखेगी

Image Credit: pinterest

प्लेन साड़ी के साथ कढ़ाई, सीक्वेंस या मिरर वर्क वाला हैवी ब्लाउज पहनें, यह कोम्बिनेशन शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

डिज़ाइनर और हैवी ब्लाउज

डीप V-नेक, होल्टर-नेक, ओफ-शोल्डर, या केप-स्टाइल नेकलाइन वाले ब्लाउज चुनें, कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें

Image Credit: pinterest

मोडर्न नेकलाइन और स्लीव्स

प्लेन साड़ी के साथ चंकी चोकर, लंबे झुमके या लेयर्ड नेकलेस जैसे स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनें, मेटैलिक ज्वेलरी मोडर्न लुक देती है

Image Credit: pinterest

स्टेटमेंट पीस

ड्रेपिंग स्टाइल में चेंज करके भी लुक बदला जा सकता है, धोती-स्टाइल या बटरफ्लाई ड्रेप जैसे मोडर्न ड्रेपिंग स्टाइल ट्राई करें

Image Credit: pinterest

ड्रेपिंग स्टाइल

अगर ब्लाउज का डिज़ाइन हैवी है या हाई-नेक है, तो नेकलेस स्किप करके सिर्फ बड़े इयररिंग्स पर फोकस करें

Image Credit: pinterest

मिनिमम ज्वेलरी

विंग्ड आईलाइनर, स्मोकी आइज़ या कलर्ड काजल से आंखों को डिफाइन करें, फ्लोलेस बेस और हाइलाइटर का उपयोग करें

Image Credit: pinterest

आंखों का मेकअप

क्लासिक बन, स्लीक पोनीटेल, या साइड-वेवी हेयरस्टाइल साड़ी के साथ खूब जंचते हैं और मोडर्न लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

हेयरस्टाइल

कमर पर पतली एम्ब्रोएडर्ड बेल्ट साड़ी को क्लासी टच दे सकती है, साथ ही यह सिल्हूट को भी डिफाइन करती है

Image Credit: pinterest

बेल्ट जोड़ें

अगर साड़ी हल्की है, तो एक बोल्ड रंग की लिपस्टिक लुक को ग्लैमरस बना सकती है

Image Credit: pinterest

बोल्ड लिप्स

अब पुराने मंगलसूत्र से बनाएं 10 नए और लेटेस्ट ट्रेंडिंग ज्वेलरी
Find out More