Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

बॉडी शेप से करें अपने ब्राइडल लहंगे को स्टाइल इन 7 टिप्स से

यहां कुछ स्टाइल टिप्स दिए गए हैं जो बोडी के शेप के बेस पर सही लहंगा चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं:

Image Credit: google

पीअर शेप की बोडी के लिए ए-लाइन लहंगे बहुत अच्छे होते हैं, जो बैलेंस बनाते हैं.

Image Credit: google

पीअर शेप

एप्पल शेप बोडी के लिए हल्का और फ्लोई फैब्रिक चुनें जो मिडिल सेक्शन पर चिपका न हो.

Image Credit: google

एप्पल शेप

रेक्टेंगल शेप के फिगर के लिए, रफल्स, प्लीट्स और लेयर वाले फ्लेयर्ड लहंगे चुनें.

Image Credit: google

रेक्टेंगल शेप

ओवरग्लास फिगर्स के लिए ए-लाइन या फिश-कट लहंगा सबसे बेस्ट होता है.

Image Credit: google

ओवरग्लास शेप

चौड़े कंधों और पतले हिप वाले साइज के लिए, ज्यादा वोल्यूम वाला लहंगा चुनें.

Image Credit: google

इन्वर्ट ट्राइएंगल शेप

लहंगे पर सही ब्लाउज को सेलेक्ट करना बहुत जरुरी है. डीप नेकलाइन या केप ब्लाउज डिज़ाइन चुनें

Image Credit: pinterest

ब्लाउज का स्टाइल

दुपट्टे का सही ड्रेप पूरे लुक को बदल सकता है. हल्का दुपट्टा चुनें ताकि फिगर का बैलेंस बना रहे.

Image Credit: google

दुपट्टे का ड्रेप

आप जो लहंगा चुन रही हैं, उसके फैब्रिक पर भी ध्यान दें. सिल्क या ब्रोकेड जैसे स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक चुनें.

Image Credit: google

फैब्रिक चोइस

कमर के आसपास हैवी एम्ब्रायडरी या डिजाइन से बचें, बल्कि नीचे की ओर हैवी प्रिंट वाले लहंगें चुनें.

Image Credit: google

एम्ब्रायडरी और डिजाइन

डाडिंया नाइट से लेकर दीवाली की पूजा तक के लिए बेस्ट हैं ये मीरा कपूर के रॉयल लहंगा डिजाइन्स
Find out More