Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

दुर्गा पूजा में बंगाली लुक के लिए ये 8 स्टाइलिंग टिप्स जरूर करें ट्राई

दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली स्टाइल में साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए ये 8 स्टाइलिंग टिप्स अपनाएं:

Image Credit: pinterest

दुर्गा पूजा के लिए ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी लाल-सफेद होती है.

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल लाल-सफेद साड़ी

अतपौरा ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है, जिसमें पल्लू को आगे और पीछे दोनों तरफ लपेटा जाता है.

Image Credit: pinterest

सही ड्रेपिंग

ट्रेडिशनल शंख (सफेद) और पोला (लाल) चूड़ियों के बिना यह लुक अधूरा है.

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल ज्वेलरी

माथे पर एक बड़ी लाल बिंदी लगाएं, जो आपके लुक को पूरा करती है.

Image Credit: pinterest

लाल बिंदी

आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गहरे काजल या आईलाइनर का इस्तेमाल करें.

Image Credit: pinterest

परफेक्ट मेकअप

बालों का जूड़ा बनाएं और उसे गजरे या ताजे फूलों से सजाएं.

Image Credit: pinterest

बालों की सही स्टाइलिंग

अपने लुक को पूरा करने के लिए एक मैचिंग क्लच या पोटली बैग रखें.

Image Credit: pinterest

क्लच या पोटली

ट्रेडिशनल साड़ी को न्यू लुक देने के लिए एक खूबसूरत कमरबंद या बेल्ट पहनें.

Image Credit: pinterest

बेल्ट का इस्तेमाल

भारत की प्रेसिडेंट मुर्मू करती है इस स्पेशल ट्रेन से सफर
Find out More