Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 24,  2025

इस विंटर पुरानी शॉल पहनने के स्मार्ट तरीके,  जिससे लुक बने परफेक्ट

पुरानी शोल को फोल्ड करके स्टोल की तरह जींस, कुर्ती या टोप के साथ पहनने से आउटफिट सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश दिखता है

Image Credit: pinterest

स्टोल स्टाइल लुक

शोल को कंधों पर डालकर कमर पर बेल्ट लगाने से विंटर लुक क्लासी और अच्छी शेप वाला नजर आता है

Image Credit: pinterest

बेल्ट के साथ शोल ड्रेप

सामने से ब्रॉच या पिन लगाकर शोल को केप या जैकेट की तरह पहनने से ठंड में फैशनेबल लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

केप या जैकेट स्टाइल

प्लेन कुर्ती और लोन्ग स्कर्ट के ऊपर पुरानी शोल कैरी करने से एथनिक लुक और ज्यादा ग्रेसफुल बन जाता है

Image Credit: pinterest

लोन्ग स्कर्ट के साथ लुक

साड़ी या सूट के साथ डुपट्टे की जगह हैवी शोल यूज करने से ट्रेडिशनल आउटफिट में रोयल टच आता है

Image Credit: pinterest

डुपट्टा रिप्लेसमेंट

हल्की और सोफ्ट शोल को सिर पर स्टाइलिश तरीके से लेने से ट्रेडिशनल के साथ एलिगेंट लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

हेड कवर स्टाइल

छोटी या प्रिंटेड शोल को हैंडबैग या पर्स पर बांधने से पुराना बैग भी नया और ट्रेंडी दिखने लगता है

Image Credit: pinterest

बैग एक्सेसरी स्टाइल

सोलिड कलर की शोल को फोर्मल ड्रेस के साथ पहनने से ओफिस लुक प्रोफेशनल और क्लासी लगता है

Image Credit: pinterest

ओफिस फोर्मल लुक

अलग अलग ब्रॉच और पिन की मदद से एक ही शोल को कई नए स्टाइल में पहना जा सकता है

Image Credit: pinterest

ब्रोच और पिन स्टाइल

कुर्ती, जींस और शोल का कोम्बिनेशन ट्राय करने से कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक बनता है

Image Credit: pinterest

इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक

इयररिंग्स जो आपकी स्माइल और स्टाइल दोनों को रखे बरकरार
Find out More