Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 23
,
2025
गरबा-डांडिया नाइट्स पर ट्रेंड में है ऑक्सीडाइज्ड जूलरी डिजाइन
गरबा-डांडिया नाइट्स पर चनिया-चोली के साथ पहनने के लिए ट्रेंडिंग ओक्सीडाइज़्ड जूलरी डिज़ाइन से आप अलग और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.
Image Credit: google
गरबा-डांडिया नाइट्स में एक हैवी माथा पट्टी आपको अलग दिखा सकती है.
Image Credit: google
माथा पट्टी
गरबा के दौरान रंग-बिरंगी चूड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं, आप आउटफिट से मैच चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं.
Image Credit: google
रंगीन चूड़ियां
यह क्लासिक और सदाबहार डिज़ाइन है जो किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगता है.
Image Credit: google
चांदी की झुमकियां
घूंघरू वाले कंगन आपके गरबा लुक के लिए स्टाइलिश ओप्शन हैं.
Image Credit: google
घूंघरू वाले कंगन
यह आपकी कलाई से लेकर उंगली तक फैली हुई एक सुंदर जूलरी है, जो अट्रैक्टिव लगती है.
Image Credit: google
हाथफूल
यह एक तरह का चोकर नेकलेस होता है, जो ओक्सीडाइज़्ड फिनिश में गरबा ड्रेस पर खूब जंचता है.
Image Credit: google
कोर्ड नेकलेस
कंगन की जगह आप एक या दो हैवी कड़े पहन सकती हैं, ओक्सीडाइज़्ड कड़े बहुत रोयल दिखते हैं.
Image Credit: google
चांदी के कड़े
यह एक बड़ी झुमकी होती है, जिसे हेड पीस के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: google
झूमर
ओल्ड इज़ गोल्ड की थीम पर नवरात्री में पहने ये 10 अंडररेटेड ड्रेसेस
Find out More