Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  18,  2025

ऑर्गेंजा के ये 15 दुपट्टे लहराइए और सबका दिल धड़काइए

ऑर्गेजा दुपट्टा अपने ट्रांसपेरेंट टेक्सचर से हर लुक को ग्रेसफुल और रॉयल बना देता है।

Image Credit: Pinterest

शीर और एलिगेंट लुक

ये सेट गर्मियों और मॉनसून दोनों में पहनने के लिए हल्के और आरामदायक होते हैं।

Image Credit: Pinterest

लाइटवेट और कंफर्टेबल

कुर्ता और दुपट्टे पर फ्लोरल थ्रेड या सीक्विन वर्क सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Image Credit: Pinterest

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइन

मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, बेला येलो, लैवेंडर जैसे ट्रेंडी पेस्टल शेड्स में ये सेट्स खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Image Credit: Pinterest

ब्राइट पेस्टल कलर्स

ऑर्गेंजा दुपट्टों पर जरी, गोटा या सिल्वर गोल्ड लेस की पतली बॉर्डर स्टाइल स्टेटमेंट बना रही है।

Image Credit: Pinterest

मिनिमल और शाइनी बॉर्डर

हल्के पार्टी वेयर, किटी, इंगेजमेंट, राखी या फेस्टिव आयोजन के लिए बेस्ट चॉइस।

Image Credit: Pinterest

पार्टीज़ और फंक्शन के लिए 

ऑर्गेजा दुपट्टों पर डिजिटल प्रिंट्स भी बेहद इन हैं, जो हर एज ग्रुप को अट्रैक्ट करती हैं।

Image Credit: Pinterest

डिजिटल प्रिंट्स का बोलबाला

स्ट्रेट कट या ए-लाइन कुर्ते, सिंपल पैंट्स के साथ परफेक्ट ब्लेंड देते हैं।

Image Credit: Pinterest

स्ट्रेट कट कुर्ता—ट्रेंडी और स्लिमिंग

दुपट्टे के किनारे डिज़ाइनर टसल्स, बीड्स या लेसी लटकन लुक को यूथफुल बनाते हैं।

Image Credit: Pinterest

स्टेटमेंट टसल्स और लटकन

ये आउटफिट्स ऑफिस से लेकर समर ब्रंच तक बहुत ही वर्सेटाइल हैं।

Image Credit: Pinterest

वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट

ऑर्गेजा दुपट्टा साड़ी या अन्य कुर्ता स्टाइल के साथ भी मैच किया जा सकता है।

Image Credit: Pinterest

मल्टी-यूज़ेबल दुपट्टा

कम सिलवटें, जल्दी फॉल्ड और फुल ओवरलुक – ट्रैवलिंग के लिए भी आदर्श।

Image Credit: Pinterest

ईज़ी टू मैनेज और ट्रैवल-फ्रेंडली

इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन के तौर पर ये सेट हिल्स या स्नीकर्स के साथ भी मैच हो रहे हैं।

Image Credit: Pinterest

फ्यूजन एक्सपेरिमेंट

इंस्टाग्राम रील्स, पार्टी पिक्स में ये आउटफिट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं।

Image Credit: Pinterest

सोशल मीडिया पर कूल फैशन पिक

यह ट्रेंड न सिर्फ युवाओं बल्कि सभी उम्र और बॉडी टाइप के लिए फ्लेटरिंग है।

Image Credit: Pinterest

हर उम्र और बॉडी टाइप के लिए

हर मौके पर स्टाइलिश लगना है तो कुर्ते के साथ ये 15 चीजें जरूर पहने
Find out More