Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

त्योहारों में डालेंगे जान सुरभि चंदना के 8 सिग्नेचर सूट स्टाइल

त्योहारी सीजन के लिए सुरभि चंदना के 8 सिग्नेचर सूट स्टाइल यहां दिए गए हैं, जो एथनिक और ग्लैमरस हैं:

Image Credit: Instagram

रोयल अनारकली सूट, जिस पर सुनहरे या चांदी के धागों का काम किया गया हो.

Image Credit: Instagram

रोयल अनारकली सूट

प्रिंटेड पलाज़ो के साथ एक लंबा कुर्ता, जो हल्का और स्टाइलिश लगे.

Image Credit: Instagram

प्रिंटेड पलाज़ो 

कोटन सूट पर डार्क फ्लोरल प्रिंट त्योहारों के लिए कम्फर्टेबल ओप्शन है.

Image Credit: Instagram

फ्लोरल प्रिंट कोटन 

ट्रेडिशनल सलवार-सूट, लेकिन इसमें प्रिंट या कढ़ाई का काम हो, जो इसे त्योहारों के लिए खास बना दे.

Image Credit: Instagram

साधारण सलवार-सूट

एक गोल्डन या सिल्वर शिमरी और सेक्विन वर्क वाला सूट खास अवसरों के लिए बेहतरीन .

Image Credit: Instagram

शिमरी और सेक्विन 

यह स्टाइल आपके आउटफिट को अलग और वाइब्रेंट बना सकता है.

Image Credit: Instagram

रंगों का कंट्रास्ट

फेस्टिव सीजन सुरभि चंदना जैसे रोयल शरारा सेट में आप बहुत खूबसूरत लगेंगी.

Image Credit: Instagram

शरारा सेट

सूट को इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट देने के लिए आप जैकेट या स्टाइलिश कट वाले कुर्ते को चुन सकती हैं.

Image Credit: Instagram

इंडो-वेस्टर्न 

डार्क स्किन टोन को निखारने के लिए ट्राई करें ये 9 साड़ी कलर
Find out More