Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

बार-बार लगती है भूख, तो फॉलो करें तमन्ना भाटिया की ये जबरदस्त ट्रिक

तमन्ना भाटिया के फिटनेस कोच, सिद्धार्थ सिंह, ने शाम की भूख कंट्रोल करने के 3 तरीके बताये है, जो आपको वेट लोस में मदद करेंगे

Image Credit: Instagram

सबसे पहले यह पता करें कि भूख लगी है या कुछ खाने की इच्छा हो रही है, इसे नज़रअंदाज़ न करें

Image Credit: Instagram

क्रेविंग को समझें

पता करें भूख फिजिकल है या इमोशनल, दिनभर ठीक भोजन किया है, या स्ट्रेस्ड फील कर रहे हैं

Image Credit: Instagram

क्रेविंग का कारण जानें

उन सिचुएशन या टाइम को पहचानें जब आपको ज्यादा क्रेविंग होती है, ताकि पहले से तैयारी कर सकें

Image Credit: Instagram

ट्रिगर्स पहचानें

तमन्ना भाटिया हाइड्रेशन पर बहुत जोर देती हैं अक्सर, प्यास को भूख समझ लिया जाता ह, ऐसा न करें

Image Credit: Instagram

खूब पानी पिएं

शाम के नाश्ते से पहले एक गिलास पानी पिएं, पेट भरा हुआ महसूस होता है और आप कम खाते हैं

Image Credit: Instagram

खाने से पहले पानी

प्रोटीन रिच स्नैक्स को चूस करें क्योंकि वे पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और क्रेविंग को कम करते हैं

Image Credit: Instagram

सही स्नैक्स चुनें

डिहाइड्रेशन के साइन को समझें और ध्यान दे कि आप दिन भर में पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ड्रिंक ले रहे हैं

Image Credit: Instagram

हाइड्रेशन के साइन

हाई फाइबर वाले फूड्स भी खाने की फीलिंग नहीं होने देते हैं और डाइजेशन में मदद करते हैं

Image Credit: Instagram

फाइबर शामिल करें

200 कैलोरी से कम हेल्दी स्नैक्स चुनें, जो फिटनेस गोल को बनाए रखें, जैसे कि नट्स, फल या दही

Image Credit: Instagram

कैलोरी पर नज़र रखें

इयररिंग्स के ये 10 लेटेस्ट डिज़ाइन, हर पार्टी के लिए परफेक्ट है
Find out More