Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | NOV 10,  2025

हॉलीवुड की याद दिला रहा है तमन्ना भाटिया का ये वाइट हार्ट लुक

तमन्ना भाटिया ने लग्ज़री स्टोर के सेरेमनी में वाइट लेस ड्रेस और हार्ट शेप नेकलेस पहना, आइये जानते है उनके लुक से जुड़ी बातें:

Image Credit: Instagram

तमन्ना का यह आउटफिट विंटेज होलीवुड ग्लैमर की याद दिलाता है, जिसने सभी का ध्यान खींचा

Image Credit: Instagram

विंटेज होलीवुड ग्लैमर

उन्होंने इटैलियन ब्रांड अलेक्जेंड्रा रिच की डिज़ाइन की सफेद लेस वाली बोडी-हगिंग मैक्सी ड्रेस पहनी 

Image Credit: Instagram

डिजाइनर ड्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ड्रेस की कीमत लगभग ₹3.6 लाख (या लगभग ₹5.7 लाख) थी

Image Credit: Instagram

ड्रेस की कीमत

उनके लुक का अट्रैक्शन उनका दिल के आकार का चोकर नेकलेस था, जिसमें सुनहरे मोती लगे थे

Image Credit: Instagram

हार्ट-शेप्ड नेकलेस

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में-आज अपना दिल पहन रही हूं जिसे आप भी पहन सकें, जिससे नए प्रोजेक्ट का साइन मिला

Image Credit: Instagram

फैशन के साथ सस्पेंस

इस ड्रेस में पफ्ड स्लीव्स, नेकलाइन पर सिल्क बो और ओर्गेना गुलाब का फूल बना हुआ था, जो अट्रैक्टिव था

Image Credit: Instagram

ड्रेस की डिटेल्स

लुक को बीच कर्ल बालों, ग्लोइंग मेकअप, ब्लश और म्यूटेड रेड लिपस्टिक लगाकर पूरा किया

Image Credit: Instagram

परफेक्ट मेकअप और हेयर

फैन्स ने उनके इस लुक पर जमकर प्यार बरसाया, कमेंट सेक्शन में “फिर से प्यार हो रहा है” कमेंट किया

Image Credit: Instagram

फैन रिएक्शन

तमन्ना स्टाइल आइकन हैं, जो महंगे डिज़ाइनर कपड़ों को भी कोन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती हैं

Image Credit: Instagram

स्टाइल स्टेटमेंट

हर ब्राइड के लिए परफेक्ट है गोल्ड के ये लेटेस्ट लाइटवेट मंगलसूत्र
Find out More