Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

नवरात्रि व्रत में भी नहीं होगी थकान इन 9 ग्रेट रेसिपी से

नवरात्रि के 9 दिनों के उपवास के दौरान शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए यहां 9 ग्रेट रेसिपी दी गई हैं, जिन्हें आप दिन के हिसाब से बना सकते हैं:

Image Credit: istock

दही की ग्रेवी में उबले हुए आलू डालकर बनाई गई यह रेसिपी पेट को ठंडक देती है.

Image Credit: istock

फलाहारी दही आलू

इसे मूंगफली, सेंधा नमक और हरी मिर्च के साथ बनाया जाता है, जो पूरे दिन के लिए ऊर्जा देता है.

Image Credit: istock

साबूदाना खिचड़ी

कुट्टू का आटा ग्लूटेन-फ्री होता है, इसकी पूड़ी और दही वाली कसूरी आलू की सब्जी टेस्टी लगती है.

Image Credit: istock

कुट्टू के आटे की पूड़ी

दूध, सूखे मेवे और केसर डालकर बनी यह खीर मीठे की कमी पूरी करती है और तुरंत एनर्जी देती है.

Image Credit: istock

मखाने की खीर

दूध, सूखे मेवे और केसर डालकर बनी यह खीर मीठे की कमी पूरी करती है और तुरंत एनर्जी देती है.

Image Credit: istock

सिंघाड़े के आटे की कढ़ी

राजगिरा के आटे से बने आलू पराठे और दही के साथ खाने से यह न्यूट्रिशियस खाना बन जाता है.

Image Credit: istock

व्रत वाला आलू पराठा

इस हलके और झटपट बनने वाले पुलाव में घी, जीरा और काजू डालने से इसका टेस्ट बढ़ जाता है.

Image Credit: istock

समा के चावल का पुलाव

फलों और दही का मिक्सचर शरीर को तुरंत इनर्जी देता है जिसमे आप अपनी पसंद के फल मिला सकते हैं.

Image Credit: istock

फ्रूट कर्ड (दही और फल)

मखाने को घी में भूनकर, दही और व्रत वाली चटनी के साथ मिलाकर एक टेस्टी चाट बनाई जा सकती है.

Image Credit: istock

मखाना चाट

आ गया लौट के स्ट्रेट जींस का फैशन इन 9 स्टाइल में
Find out More