Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

रात को नेचर का जादू दिखाते है ये 10 जंगल

वेस्टर्न घाट के इस सेन्चुअरी में भी बरसात में सड़ी हुई लकड़ियों पर चमकने वाले फफूंद देखे जा सकते हैं

Image Credit: google

म्हादेई वन्यजीव सेन्चुअरी, गोवा

कासरगोड जिले के जंगल में फिलोबोलेटस मैनिपुलारिस मशरूम की प्रजाति है, रात में हरी रोशनी छोड़ती है

Image Credit: google

रानीपुरम वन, केरल

मोनसून से ठीक पहले यहां हजारों जुगनू एक साथ चमकते हैं, जिसके कारण इसे “जुगनू उत्सव” कहते है

Image Credit: google

पुरुषवाड़ी वन, महाराष्ट्र

भीमाशंकर वन्यजीव सेन्चुअरी के पास यहां मोनसून में जुगनुओं और चमकने वाले फफूंद दोनों को देखा जाता है

Image Credit: google

आहुपे गांव, महाराष्ट्र

इस वन में भी मोनसून की शुरुआत में लाखों जुगनू चमकते हैं, जिससे पूरा जंगल जगमगा उठता है

Image Credit: google

डांग वन, गुजरात

वेस्टर्न घाट जंगल मोनसून में भीगी लकड़ियों पर उगने वाले मायसेन फफूंद से रात में चमकता है

Image Credit: google

भीमाशंकर सेन्चुअरी, महाराष्ट्र

पहाड़ियों एरिया में रोरिडोमाइसेस फाइलोस्टैकिडिस मशरूम है, जो रात में रोशनी पैदा करती है

Image Credit: google

क्रेंग शुरी वन, मेघालय

ईस्ट खासी पहाड़ियों के मावलीनोन्ग गांव के एरिया बायोल्यूमिनेसेंट मशरूम देखे हैं

Image Credit: google

मावलीनोन्ग, मेघालय

साह्याद्रि पहाड़ियों में स्थित राजमाची किला और आसपास एरिया भी जुगनुओं की चमक के लिए जाने जाते हैं

Image Credit: google

राजमाची, महाराष्ट्र 

कोयंबटूर के पास इस रिजर्व में भी रात के समय कई जुगनू एक साथ चमकते हैं, जो शानदार नज़ारा दिखाते हैं

Image Credit: google

अनामलाई रिजर्व, तमिलनाडु

राम ही नहीं रावण भी देता है जिंदगी जीने की सीख
Find out More