Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

महीने के लास्ट में नहीं बचते पैसे, तो अपनाएं एक्सपर्ट के ये 10 मनी सेविंग टिप्स 

बेहतर सैलरी मैनेजमेंट और मनी सेविंग के लिए आपके पास कितने अकाउंट होने चाहिए, आइये जानते है इसके बारे में:

Image Credit: pinterest

एक्सपर्ट के अनुसार आपके पास 3 बैंक अकाउंट- सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट और इमरजेंसी फंड अकाउंट होना चाहिए

Image Credit: pinterest

तीन बैंक अकाउंट

अपनी इनहैंड सैलरी का 50% जरूरतों पर, 30% इच्छाओं पर खर्च करें और कम से कम 20% बचत/इन्वेस्ट में डालें

Image Credit: pinterest

पैसे बचाने के टिप्स

म्यूचुअल फंड या PPF में इन्वेस्ट के लिए SIP स्टार्ट करें ताकि सैलरी आते ही पैसा खुद-ब-खुद इन्वेस्ट हो जाए

Image Credit: pinterest

ओटोमेटेड इन्वेस्टमेंट (SIP)

हर छोटे-बड़े खर्च को ट्रैक करने के लिए Monefy या Wallet जैसे ऐप्स का यूज करें, यह फालतू खर्चो पर नजर रखेगा

Image Credit: pinterest

बजट ट्रैक करें

क्रेडिट कार्ड का यूज केवल रिवोर्ड पोइंट्स और क्रेडिट स्कोर के लिए करें, बिल का पेमेंट समय पर और पूरा करें

Image Credit: pinterest

क्रेडिट कार्ड का सही यूज

किसी भी इन्वेस्ट से पहले इमरजेंसी फंड तैयार करें, इसे लिक्विड फंड या अलग सेविंग अकाउंट में रखें

Image Credit: pinterest

इमरजेंसी फंड बनाएं

उन ऐप्स या ओटीटी प्लेटफोर्म्स के सब्सक्रिप्शन कैंसल करें, जिन्हें आप यूज नहीं करते है

Image Credit: pinterest

फालतू सब्सक्रिप्शन बंद करें

कोई भी एक्सपेंसिव चीज़ खरीदने से पहले 30 दिन वेट करें, फिर यदि जरूरत महसूस हो, तभी खरीदें

Image Credit: pinterest

30-दिन का नियम

टैक्स सेविंग के लिए ELSS, NPS या इंस्योरेंस में समय रहते इन्वेस्ट करें ताकि लास्ट में एक साथ पैसा न कटे

Image Credit: pinterest

टैक्स प्लानिंग करें

विंटर में भी दिखें स्टाइलिश इन लेटेस्ट वेलवेट नाइट सूट से
Find out More