Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 17,  2025

वेडिंग शॉपिंग करने से पहले ब्राइड और ग्रूम फॉलो करें ये 10 टिप्स

 फंक्शन के लिए अलग ड्रेस और एक्सेसरीज की लिस्ट बना लो ताकि पूरी शोपिंग एकदम क्लियर रहे

Image Credit: pinterest

फंक्शन-वाइज लिस्ट

हर फंक्शन और आइटम का छोटा बजट पहले सेट कर लो ताकि शोपिंग उसी लिमिट में आराम से हो सके

Image Credit: pinterest

बजट तय करो

शोपिंग जल्दी शुरू कर दो जिससे अलतर या चेंज करवाने का पूरा टाइम मिल जाए

Image Credit: pinterest

 समय से शुरू करो

सोशल मीडिया से ड्रेस और ज्वेलरी के आसान आइडिया देख लो ताकि कलर और स्टाइल का सही अंदाजा मिल सके

Image Credit: pinterest

 आउटफिट रिसर्च करो

पहले तय कर लो कि रेडीमेड लेना है या कस्टमाइज्ड ताकि शोपिंग के समय कोई कनफ्यूजन ना रहे

Image Credit: pinterest

 रेडीमेड या कस्टमाइज्ड चुनो

ज्वेलरी हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से ही लो ताकि क्वालिटी और रेट दोनों सही मिलें

Image Credit: pinterest

 भरोसेमंद ज्वेलर चुनो

कोस्मेटिक लेने से पहले मेकअप आर्टिस्ट से पूछ लो ताकि वही शेड लो जो आपके चेहरे पर अच्छा लगे

Image Credit: pinterest

 मेकअप आर्टिस्ट से पूछो

सिल्क, जारजेट, शिफन जैसे कमफर्टेबल फेब्रिक चुनो ताकि पूरा लुक साफ और स्मार्ट दिखे

Image Credit: pinterest

 फेब्रिक की क्वालिटी देखो

ऐसी ड्रेस और फुटवेअर लो जो आरामदायक हों क्योंकि शादी में चलना-फिरना बहुत होता है

Image Credit: pinterest

 कमफर्ट और फिटिंग देखो

अपनी बोडी टाइप के हिसाब से वही आउटफिट लो जो आपको सबसे ज्यादा स्मार्ट और सूट लगे

Image Credit: pinterest

बोडी के हिसाब से चुनो

मेजेंटा, रोयल ब्लू और रेड जैसे कलर लो क्योंकि ये हर स्किन टोन पर अच्छे और फोटोज में ब्राइट दिखते हैं

Image Credit: pinterest

पारंपरिक कलर्स चुनो

दुल्हन के बालों को देंगे अट्रैक्शन, ये क्लासिक हेयर मेकअप
Find out More