Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 09,  2025

चेहरे को हसीन बनाने के लिए इन 5 टिप्स से चुनें सही ब्लश

सही ब्लश चुनना रंग-रूप को निखार सकता है, अपनी स्किन टाइप, टोन और फ़िनिश को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सही ब्लश चुनें:

Image Credit: pinterest

कलाई की वेंस नीली या बैंगनी दिखे तो अंडरटोन ठंडी है, हरी दिखे तो अंडरटोन गर्म है और मिक्स है तो अंडरटोन न्यूट्रल है

Image Credit: pinterest

अपनी अंडरटोन डिटर्माइन करें

सबसे पहले देखें की स्किन का रंग हल्का, गोरा, सांवला है, यह कलर के पैलेट को कम करने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

अपना स्किन टोन पहचानें

कूल अंडरटोन के लिए बेबी पिंक और मौवे कलर, गर्म अंडरटोन के लिए पीच, कोरल और न्यूट्रल अंडरटोन के लिए ठंडे और गर्म दोनों कलर का यूज करे

Image Credit: pinterest

कलर सिलेक्शन

ओयली स्किन के लिए पाउडर ब्लश, ड्राई स्किन के लिए क्रीम और नोर्मल स्किन के लिए क्रीम सेलेक्ट करे

Image Credit: pinterest

स्किन टाइप का ध्यान

मैट -एक नेचुरल, एवरीडे लुक के लिए, सैटिन या शिमर -गालों पर हल्की चमक और उभार के लिए

Image Credit: pinterest

फ़िनिश चुनें

अपने गालों पर कलर रगड़ें, जब आप शर्माते हैं या एक्सरसाइज करते हैं, यह कलर अच्छा शेड होता है

Image Credit: pinterest

नेचुरल फ्लश की नकल करें

पाउडर ब्लश को ब्रश से लगाना चाहिए, जबकि क्रीम या लिक्विड ब्लश को स्पंज से अच्छा लगाया जाता है

Image Credit: pinterest

सही फ़ोर्मूला लगाएं

डे के लिए लाइट और नेचुरल कलर चुनें, शाम के लिए डार्क या ज्यादा पिगमेंटेड रंग का यूज करें

Image Credit: pinterest

ओकेशन और मेकअप लुक

ब्लश खरीदते समय, इसे गालों पर आज़माएं, नेचुरल लाइट में रिजल्ट देखें, कम लगाएं फिर अमाउंट बढ़ाएं

Image Credit: pinterest

टेस्ट और एडजस्ट

विंटर में गरमाहट देंगे ये वेलवेट सूट के 10 फैंसी डिज़ाइन
Find out More