Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 16,  2025

इन चार बातो का धयान दीजिये अगर करते है मेकअप पर फेस पाउडर का यूज़ 

चेहरे पर पाउडर मेकअप को सेट करने और तेल को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है, लेकिन गलत तरीके से लगाने पर चेहरा सफेद दिख सकता है, यहां पाउडर लगाने के टिप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

चेहरे पर पाउडर मेकअप को सेट करने और तेल को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है, लेकिन गलत तरीके से लगाने पर चेहरा सफेद दिख सकता है, यहां पाउडर लगाने के टिप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

ड्राई स्किन पर पाउडर सीधे लगाने से पैच पड़ सकते हैं, पाउडर से पहले हमेशा चेहरे का मोइश्चराइजर लगाएं

Image Credit: pinterest

स्किन को पहले मोइश्चराइज करें

हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता शेड चुनें। बहुत ज्यादा सफेद पाउडर फ्लैशबैक का कारण बनता है

Image Credit: pinterest

सही शेड को चुने

पूरे चेहरे पर भारी लेयर न चढ़ाएं, केवल उन हिस्सों पर ध्यान दें जहां ज्यादा तेल आता है, जैसे कि T-ज़ोन

Image Credit: pinterest

जरूरत से ज्यादा पाउडर न लगाएं

गीले फाउंडेशन पर पाउडर लगाने से मेकअप उखड़ सकता है। फाउंडेशन को स्किन में सेट होने के लिए 1-2 मिनट का समय दें

Image Credit: pinterest

फाउंडेशन सूखने का वेट करें

नेचुरल लुक के लिए फ्लफी मेकअप ब्रश का यूज करें, अगर आप ज्यादा कवरेज चाहती हैं, तो ही पाउडर पफ का यूज करें

Image Credit: pinterest

ब्रश का सही यूज करे

ब्रश में पाउडर लेने के बाद उसे हल्का सा थपथपाकर एक्सेस पाउडर निकाल दें, इससे चेहरा नैचुरल दिखेगा

Image Credit: pinterest

एक्सेस पाउडर को झाड़ दें

पाउडर को चेहरे पर रगड़ने के बजाय हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं, रगड़ने से नीचे लगा फाउंडेशन हट सकता है

Image Credit: pinterest

रगड़ें नहीं, थपथपाएं

पाउडर लगाने के लास्ट में मेकअप सेटिंग स्प्रे का यूज करें। यह पाउडर के ड्राइनेस खत्म कर चेहरे को ग्लो देता है

Image Credit: pinterest

सेटिंग स्प्रे का यूज

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए स्पेशली बने है ये 10 क्लासिक सिल्वर स्टड्स
Find out More