Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 14,  2025

बिना केमिकल खाद के खाएं ऑर्गेनिक सलाद, अपनी टेरिस पर लगाया हुआ

सर्दियों में सलाद खाना फायदेमंद होता है नवंबर में घर पर सलाद के पौधे को उगाने के लिए यहां 9 टिप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

ठंडे मौसम में उगने वाली सलाद की वैरायटी जैसे लेट्यूस, पालक और मूली का चयन करें

Image Credit: pinterest

सही किस्मों का चयन

घर के उस हिस्से को चुनें जहां 4-6 घंटे धूप आती हो, धूप कम होने से ग्रोथ स्लो हो जाती है

Image Credit: pinterest

धूप का ध्यान रखें

ड्रेनेज वाले कंटेनरों का यूज करें और पोषक तत्वों से भरपूर पोटिंग मिक्स वाली मिट्टी भरें

Image Credit: pinterest

कंटेनर और मिट्टी

मिट्टी को लगातार नम रखें, ज्यादा पानी न भरने दें, ज़्यादा पानी देने से बचें

Image Credit: pinterest

रेगुलर पानी दें

हेल्दी ग्रोथ के लिए हर दो से तीन सप्ताह में बैलेंस्ड आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र का यूज करें

Image Credit: pinterest

प्रोपर न्यूट्रेंट्स दे

घर के अंदर भी कीड़े लग सकते हैं, रेगुलर पत्तियों को चेक करें, कीड़े लगने पर नीम के तेल का यूज करें

Image Credit: pinterest

कीटों की मोनिटरिंग करें

सलाद के पौधे 10°C से 21°C के बीच ग्रोथ करते हैं, कंटेनरों को रात में ठंडी खिड़कियों से दूर रखें

Image Credit: pinterest

टेम्प्रेचर कंट्रोल करें

लेट्यूस फसलें काटें और फिर से उगाएं वाली मेथड से काटी जा सकती हैं, पूरी पत्तियां न काटे, बाहरी पत्तियों को काटें

Image Credit: pinterest

प्रोपर हार्वेस्टिंग

लगातार फसल लगाने के लिए हर दो सप्ताह में नए बीज बोते रहें जिससे सलाद के पत्ते मिलते रहेंगे 

Image Credit: pinterest

बुवाई जारी रखें

नाईट पार्टी के लिए आ गयी है ये 10 डिस्को नाईट ड्रेस
Find out More