Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

बॉडी शेप पर कौन सा ब्लाउज डिज़ाइन रहेगा परफेक्ट जानिए टिप्स

साड़ी के लुक को बोडी शेप से सही ब्लाउज से बैलेंस करने के लिए टिप्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन फीचर्स को निखारने में मदद करेंगे:

Image Credit: pinterest

ब्लाउज़ के सामने भारी काम से बचें, ऊपरी बोडी को बैलेंस करने के लिए ब्लाउज़ के बैक या स्लीव्स पर हेवी एम्ब्रोयडरी करवाएं

Image Credit: pinterest

नेकलाइन

अपर बोडी पर ध्यान अट्रैक्ट करने के लिए हेवी एम्ब्रोयडरी ब्लाउज़ चुनें, यह लुक को बैलेंस करने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

लोअर बोडी हेवी के लिए

पेप्लम या कोटी स्टाइल के ब्लाउज़ टमी एरिया को छिपाने और डिफाइन लुक देने के लिए एकदम सही हैं

Image Credit: pinterest

हेवी टमी के लिए

सिल्क साड़ियां चुनें जो फिगर में वोल्यूम जोड़ती हैं, बैकलेस ब्लाउज़ लुक में चार चांद लगा सकते हैं

Image Credit: pinterest

स्लिम बोडी के लिए

ब्लाउज़ स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, और नेट, लटकन, या बीड्स को जोड़ सकती हैं जो बेहतरीन दिखेगा

Image Credit: pinterest

फिटिंग है सबसे ज़रूरी

साड़ी को ऐसे ड्रेप करें कि कमर और कूल्हे उभर कर दिखें और वोल्यूम बढ़ाने के लिए हल्की प्लीट्स बनाएं

Image Credit: pinterest

ड्रेपिंग स्टाइल

साड़ी के साथ मेटैलिक बेल्ट एक्सेसरीज़ पहन सकती हैं, जो स्टाइलिश और मोडर्न लुक देगी

Image Credit: pinterest

एक्सेसरीज़

लंबी गर्दन दिखाने के लिए स्कूप नेकलाइन, पतले शरीर में स्लीवलेस ब्लाउज़ और भरे शरीर में लंबी आस्तीन ब्लाउज़ पहने

Image Credit: pinterest

नेकलाइन और स्लीव्स

स्लीक और हाई अपडू या साफ-सुथरे बन के साथ अपने बालों को स्टाइल करें

Image Credit: pinterest

बालों का लुक 

कम बजट में ज्यादा रोमांस देंगे ये इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन
Find out More