Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

बिना केमिकल साइन करेगी गोल्ड ज्वेलरी इन 9 तरीकों से

सोने के गहनों को घर पर चमकदार बनाने के लिए आप यहां दिए गए 9 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है:

Image Credit: google

गुनगुने पानी में डिश सोप डालकर गहनों को भिगो दें, फिर मुलायम टूथब्रश से हल्के से रगड़कर साफ करें .

Image Credit: google

डिश सोप और गुनगुना पानी

इस पेस्ट को गहनों पर लगाकर मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.

Image Credit: google

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

गर्म पानी में नींबू का रस डालकर, गहनों को 30 मिनट तक डुबोकर रखें, फिर धोकर सुखा लें.

Image Credit: google

नींबू का रस और गर्म पानी

सोने के गहनों को गर्म पानी के घोल में डुबोकर रखें. इससे गंदगी ढीली हो जाती है.

Image Credit: google

गहनों को भिगोना

सोने के गहनों को साफ करने के लिए हमेशा मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

Image Credit: google

मुलायम टूथब्रश यूज

गहनों को एक मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे थपथपाकर सुखाएं या हवा में पूरी तरह सूखने दें.

Image Credit: google

मुलायम कपड़े से पोंछना

गहनों को हमेशा बहते पानी में धो लें ताकि कोई भी डिटर्जेंट या घोल न रह जाए.

Image Credit: google

साफ पानी से धोना

यह डिवाइस सोशल मीडिया पर फेमस है, लेकिन सावधानी से इस्तेमाल करें.

Image Credit: google

अल्ट्रासोनिक क्लीनर

गहनों को डस्ट-फ्री प्लेस पर, जैसे कपड़े से ढके या ज्वेलरी बोक्स में रखें ताकि उन्हें नुकसान से बचाया जा सके.

Image Credit: google

सेफ स्टोरेज

हर ट्रेंडी स्टाइल को मैच कर रहे रहे ये 10 अनारकली सूट 
Find out More