Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 4,  2025

डोरी ब्लाउज बनाते समय हो न जाएं ये भूल!

डोरी ब्लाउज सिलवाते समय आपको यहां दी गयी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ब्लाउज स्टाइलिश और आरामदायक लगे.

Image Credit: google

गले की गहराई अपने अनुसार तय करें. डोरी ब्लाउज में नेकलाइन का डिज़ाइन बहुत जरुरी है.

Image Credit: google

गले की गहराई

ब्लाउज का बैक डिज़ाइन अपनी बोडी टाइप के अनुसार चुनें, जैसे डीप बैक या बोट शेप.

Image Credit: google

बैक डिज़ाइन

डोरी पतली या ढीली नहीं होनी चाहिए, अच्छी क्वालिटी की डोरी का प्रयोग करें, ताकि वह बार-बार खुले नहीं.

Image Credit: google

डोरी की मजबूती

डोरी ब्लाउज के लिए मजबूत कपड़े को चुने ताकि डोरी आसानी से टिकी रहे और ब्लाउज का लुक अच्छा आए.

Image Credit: google

सही फैब्रिक

ब्लाउज का फिटिंग बहुत ज़रूरी है. ढीला या बहुत टाइट होने पर डोरी सही से नहीं टिकेगी.

Image Credit: google

परफेक्ट फिटिंग

सही लाइनिंग और पैडिंग ब्लाउज, डोरी को अच्छी तरह सेट करने में मदद करता हैं.

Image Credit: google

पैडिंग और लाइनिंग

अगर आप किसी शादी या पार्टी के लिए डोरी ब्लाउज बनवा रही हैं, तो उसे सजाया जा सकता है.

Image Credit: google

सजावट

ब्लाउज के अंदर की सिलाई भी मजबूत होनी चाहिए, ताकि डोरी वेट सहन कर सके.

Image Credit: google

अंदरूनी सिलाई

ब्लाउज सिलने से पहले दर्जी से डिज़ाइन, फिटिंग और सिलाई की सही बात करें.

Image Credit: google

पूरी तरह समझ लें

फेवरेट टीचर के लिए सेलेक्ट करें ये 5 थीम वाले केक
Find out More