Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

हर मुसीबत में परिवार की रक्षा करते हैं ये टॉप 8 गार्ड डॉग

घर की बेहतरीन सेफ्टी देने वाली टोप 8 गार्ड कुत्ते की नस्लें यहां दी गई हैं, जिन्हें उनकी बुद्धिमत्ता, वफादारी और सेफ्टी नेचर के लिए जाना जाता है

Image Credit: pinterest

दुनिया भर में सबसे पोपुलर गार्ड कुत्तों में से है, ये बुद्धिमत्ता, साहस के लिए जाने जाते हैं, इन्हें ट्रैन करना आसान है

Image Credit: pinterest

जर्मन शेफर्ड

फैमिली सेफ्टी के लिए पाले गए, रोटवीलर लगभग 100 पाउंड के होते हैं और बेस्ट प्रोटेक्टर हो सकते हैं, बच्चों के साथ भी जेंटल होते हैं

Image Credit: pinterest

रोटवीलर

 साहसी, प्यारे और सुरक्षात्मक होते हैं, जो रेगुलर एक्सरसाइज करने वाले घरों के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

अमेरिकन बुलोडोग

ये कुत्ते तेज़, सतर्क और बेहद वफादार होते हैं, घरों के लिए एकदम सही हैं, इनका छोटा कोट गर्म इंडियन क्लाइमेट के लिए सूटेबल है

Image Credit: pinterest

डोबर्मन पिंसर

ये बड़े कुत्ते सतर्क और वफादार होते हैं, बिना ट्रेनिंग के भरोसा कर सकते है, ये ताकत और स्पीड का पावरफुल कोम्बिनेशन हैं

Image Credit: pinterest

बुल्मस्टिफ

केन कोर्सो को इटली में गार्ड कुत्ते और शिकारी से पाला गया था, इनकी बोडी मस्कुलर होती है आसानी से ट्रेनिंग सीखते है

Image Credit: pinterest

केन कोर्सो

ये रिजर्व्ड लेकिन बेस्ट प्रोटेक्टर होते हैं, परिवार और दोस्तों के साथ खलते है और उनके लिए बेहद प्रोटेक्टिव होते हैं

Image Credit: pinterest

अकिता

बेल्जियम मालिनोइस तीव्र वफादारी, बुद्धिमत्ता वाले कुत्ते माने जाते हैं, इन्हें पर्सनल सेफ्टी के लिए यूज किया जाता है

Image Credit: pinterest

बेल्जियम मालिनोइस

ये बड़े गार्ड कुत्ते होते हैं, तिब्बती मास्टिफ अपनी नेचुरल प्रोटेक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं और सेफ्टी करते हैं

Image Credit: pinterest

तिब्बती मास्टिफ

सर्दियों में ये एक्सेसरीज फैशन में रहकर, कड़कड़ाती ठंड को भी रोकती है
Find out More