Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 07,  2025

लोहड़ी पर करें मेहमानों को खुश बनाकर ये टेस्टी और हेल्दी पकवान

लोहड़ी की थाली इस क्लासिक कोम्बिनेशन के बिना अधूरी है। घी के साथ गरमा-गरम परोसा गया यह व्यंजन त्योहार की जान है

Image Credit: pinterest

सरसों का साग और मक्की की रोटी

सूजी या आटे को गुड़ की चाशनी में पकाकर बनाया गया यह हलवा लोहड़ी की मिठास बढ़ाता है

Image Credit: pinterest

गुड़ का हलवा

आटे, मेवे और गुड़ से बनी पिन्नियां न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि सर्दियों में शरीर को गरमाहट भी देती हैं

Image Credit: pinterest

स्वादिष्ट पिन्नी

तिल और गुड़ से बनी गजक लोहड़ी का अट्रैक्शन होती है। लोग इसे आग के चारों ओर बैठकर खाते हैं

Image Credit: pinterest

तिल की गजक और चिक्की

आग (बोनफायर) में अर्पित करने और प्रसाद के रूप में बांटने के लिए ये सबसे जरूरी चीजें हैं

Image Credit: pinterest

मूंगफली और रेवड़ी

गुड़ और मुरमुरे (लाई) से बने कुरकुरे लड्डू बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आते हैं

Image Credit: pinterest

मुरमुरे के लड्डू

अगर आप लोहड़ी पर भारी डिनर की योजना बना रहे हैं, तो चटपटे छोले और कुरकुरे कुल्चे बेहतरीन ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

अमृतसरी छोले और कुल्चा

पंजाब में लोहड़ी पर गन्ने के रस में चावल पकाकर खीर बनाई जाती है, जिसे अगले दिन ठंडा करके खाया जाता है

Image Credit: pinterest

गन्ने के रस की खीर 

एक सिंपल लेकिन संतोषजनक भोजन के लिए पीली दाल तड़का और खिले-खिले जीरा राइस का आनंद लें

Image Credit: pinterest

दाल तड़का और जीरा राइस

घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स के मिक्सचर से बनी पंजीरी हेल्दी और बेहद स्वादिष्ट होती है

Image Credit: pinterest

पंजीरी

धमाकेदार लोहड़ी लुक के लिए हैवी परांदा के साथ पहनें ये ट्रेंडी पटियाला सूट
Find out More