Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 13,  2025

बर्फीली जगह पर जाने से पहले तैयार कर ले 8 चीजें

आप ठंड के मौसम में सुरक्षित और मज़ेदार बर्फबारी का मजा ले सकते है जिसके लिए 9 ट्रैवल टिप्स यहां दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

वेदर फोरकास्ट को चेक करें और डेस्टिनेशन पर कर्रेंट कंडीशन को समझे, रास्ते में देर होने पर एक्स्ट्रा टाइम दें

Image Credit: pinterest

पहले से तैयारी करें

कई लेयर में कपड़े पहनें, वाटरप्रूफ बेस लेयर के साथ ऊनी लेयर ज़रूरी है, टोपी, दस्ताने, और वाटरप्रूफ जूते जरूर रखें

Image Credit: pinterest

सही कपड़े पहनें

ध्यान दें कि कार बर्फबारी में तैयार है, इसमें विंडशील्ड वाइपर फ़्लूइड चेक और अच्छे टायर हैं

Image Credit: pinterest

व्हीकल को चेक करे

कार में इमरजेंसी किट रखें, कंबल, टोर्च, पावर बैंक, फर्स्ट ऐड किट और सूखे स्नैक्स होने चाहिए

Image Credit: pinterest

जरुरी सामान पैक करें

धीरे-धीरे और सावधानी से गाड़ी चलाएं, अचानक ब्रेक लगाने या तेज़ी से मुड़ने से बचें या व्हीकल ट्रेनिंग लें

Image Credit: pinterest

बर्फ में गाड़ी चलाने का तरीका

बर्फीले इलाकों में सेल फ़ोन सर्विस बंद हो सकती है, फिजिकल मैप या ओफ़लाइन जीपीएस जरुरी है

Image Credit: pinterest

नेविगेशन के लिए तैयार रहें

ठंड के मौसम में भी पानी की ज़रूरत होती है, गाड़ी चलाते समय थकान होने पर रेगुलर ब्रेक लें

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटेड रहें और आराम करें

अपने ट्रैवल के आने और जाने के समय के बारे में किसी दोस्त या फॅमिली मेंबर को इंफोर्म करें

Image Credit: pinterest

अपना प्लान शेयर करें

मौसम तेज़ी से बदल सकता है, कंडीशन अनसेफ हो सकती है, तो प्लानिंग बदलने के लिए तैयार रहें

Image Credit: pinterest

फ्लेक्सिबल रहें

सोने की पहाड़ी नथ के ये यूनिक डिजाइन, लगा देंगे लुक में चार चांद
Find out More