Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

इस बार आया गोल्डन सिल्क साड़ी का ट्रेंड इस करवा चौथ पर!

करवा चौथ पर पहनने के लिए गोल्डन सिल्क साड़ियों के कुछ बेहतरीन और सबसे नए कलेक्शन दिए गए हैं.

Image Credit: pinterest

यह साड़ी हल्के टिशू फैब्रिक से बनती है और इस त्यौहार के लिए बेस्ट चोइस हो सकती है.

Image Credit: pinterest

सोफ्ट टिशू साड़ी

इस साड़ी में प्रीमियम क्वालिटी का काम किया गया है जो देखने में अट्रैक्टिव लगती है.

Image Credit: pinterest

दो-टोन शिमर शिफोन साड़ी

बनारसी टिशू सिल्क फैब्रिक से बनी यह साड़ी पहनने में आरामदायक होती है.

Image Credit: pinterest

गोल्ड बनारसी टिशू सिल्क साड़ी

इस बनारसी सिल्क साड़ी पर जरी का जैक्वार्ड वर्क किया गया है.

Image Credit: pinterest

जरी जैक्वार्ड वर्क सिल्क साड़ी

कांजीवरम स्टाइल में बनी यह साड़ी आर्ट सिल्क फैब्रिक से तैयार की जाती है.

Image Credit: pinterest

कांजीवरम आर्ट सिल्क साड़ी

अगर आपको भारी साड़ी पसंद नहीं है तो आप इस साड़ी को चुन सकती हैं.

Image Credit: pinterest

सोफ्ट सिल्क साड़ी

गोल्डन रंग की यह साड़ी टिशू सिल्क फैब्रिक पर फूलों की एम्ब्रोयडरी के साथ आती है.

Image Credit: pinterest

फ्लोरल एम्ब्रोयडरी सिल्क साड़ी

यह साड़ी दो-टोन रंगों में आती है, जिसमें एक अट्रैक्टिव और भरा हुआ लुक आता है.

Image Credit: pinterest

दो-टोन रेशमी साड़ी

सोना ही नहीं ये 5 चीजें भी लाती है बरकत धनतेरस पर
Find out More