Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 29,  2025

नए साल के नए ट्रेडिंग 8 को-ऑर्ड सेट सिलेक्शन

इस सीजन में टेक्सचर्ड लुक काफी पोपुलर है, इसमें केबल-निट स्वेटर को मैचिंग चौड़े पायजामे के साथ पहना जाता है

Image Credit: pinterest

निटेड केबल-निट सेट

ट्रेडिशनल एम्ब्रओयडरी और मोडर्न को-ओर्ड का फ्यूज़न, इसमें वूलन टोप के गले पर बारीक तिल्ला वर्क होता है

Image Credit: pinterest

कश्मीरी एम्ब्रोयडरी को-ओर्ड

यदि सोलिड कलर से हटकर कुछ चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंटेड वूलन सेट्स बेहतरीन ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

प्रिंटेड जियोमेट्रिक सेट्स

एक्स्ट्रा गर्माहट के लिए हाई-नेक टोप के साथ मैचिंग ट्राउजर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं

Image Credit: pinterest

हाई-नेक या टर्टलनेक को-ओर्ड

विंटर पार्टियों के लिए वेलवेट फिनिश वाले वूलन सेट लग्जरी लुक देते हैं और ट्रेंडी भी है

Image Credit: pinterest

वेलवेट-वूल ब्लेंड सेट

फेस्टिव मौकों के लिए बेहतरीन है इसमें तिल्ला से बारीक काम होता है, जो मैचिंग ट्राउजर के साथ आता है

Image Credit: pinterest

तिल्ला एम्ब्रोयडरी फेरन सेट

कैजुअल और ओफिस वियर के लिए परफेक्ट, पेस्टल कलर्स पर बारीक सिल्क धागों का काम होता है

Image Credit: pinterest

मोडर्न आरी वर्क फेरन

वेलवेट फेरन सर्दियों में रोयल लुक देते हैं और इनमें अब स्टाइलिश पोकेट्स भी जोड़े जा रहे हैं

Image Credit: pinterest

वेलवेट फेरन विद पोकेट्स

घेरेदार स्टाइल के फेरन ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं और लेगिंग या मैचिंग पैंट के साथ अच्छे लगते हैं

Image Credit: pinterest

कलिदार फेरन सेट

डार्क कलर्स (जैसे ब्लैक या नेवी ब्लू) पर वाइब्रेंट फ्लोरल एम्ब्रोयडरी वाले फेरन सेट 2026 में ट्रेंड में हैं

Image Credit: pinterest

कंट्रास्ट एम्ब्रोयडरी सेट

नए साल की शुरुआत में ये 8 काम भूलकर भी न करें स्टार्ट
Find out More