Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 10,  2025

 ट्राई करें ऐसी साड़ियां जो हमेशा लगती हैं महंगी, पहनिए रॉयल लुक के लिए एलिगेंट साड़ियां

महंगी दिखने के लिए साड़ी पर बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं। सही बुनावट, बढ़िया ड्रेप और सूंदर फैब्रिक की समझ से सिंपल साड़ी भी रॉयल लग सकती है।

Image Credit: istock

कांजीवरम सिल्क साड़ी की बात ही अलग है। इसकी भारी मुल्बरी सिल्क, असली जरी और शाही ड्रेप किसी भी मौके को खास बना देती है।

Image Credit: istock

कांजीवरम साड़ियों के साथ सिंपल गोल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा रॉयल फीलिंग देता है, स्टाइलिंग की जरूरत ही नहीं।

Image Credit: istock

बनारसी साड़ी महज कपड़ा नहीं, इतिहास का हिस्सा है। इसकी ब्रोकेड, मुगल मोटिफ्स और चमकदार सिल्क हर उम्र के लिए परफेक्ट।

Image Credit: istock

पेस्टल शेड्स या हल्की जरी वाली बनारसी साड़ी भी अपने आप में रिच दिखती है, इसे विरासत की स्टाइल कहा जा सकता है।

Image Credit: istock

चंदेरी साड़ी यह साबित करती है कि बिना हेवी कढ़ाई के भी दिख सकते हैं खूबसूरत। इसकी हल्की बनावट, मुलायम कपड़ा और छोटे बुटे बेहद एलिगेंट लगते हैं।

Image Credit: istock

ऑरगंजा साड़ी ट्रेंड में है और इसकी ट्रांसलूसेंट चमक फैशन-वीक रेडी लुक देती है, खासकर हेवी ब्लाउज या क्रॉप टॉप के साथ।

Image Credit: istock

बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये 10 लहंगे बने नवरात्री ट्रेंडी कलेक्शन
Find out More